उदयपुर

Rajasthan Accident: सालंग बावजी के दर्शन कर लौट रहे 5 दोस्तों की कार नदी में गिरी, दो की मौत

राजस्थान के उदयपुर जिले में हुए भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

उदयपुरJul 15, 2024 / 12:18 pm

Anil Prajapat

Rajasthan News: उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में रविवार देर रात हुए भीषण हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब पांच दोस्त कार में सवार होकर काकन सागवाड़ा स्थित सालंग बावजी के दर्शन कर लौट रहे थे। तभी खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में पहाड़ी पर अचानक ब्रेक लगने से कार अनियंत्रित हो गई और पुल के नीचे नदी के बहाव क्षेत्र जाकर कार गिर गई। इस भीषण हादसे में दो दोस्तों की की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन दोस्त घायल हो गए।
थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि हादसे में चिराग मेघवाल एवं तिलकेश डामोर की मौत हो गई। मृतक खेरवाड़ा की गोविंद कॉलोनी के रहने वाले थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के ग्रामीणों की मदद से तीन युवकों को बचा लिया। हालांकि, तीन युवक घायल हुए है, जिनका सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है।

ग्रामीणों ने बताया क्यों हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक कार के सामने गाय आ जाने से तेज ब्रेक लगाने से कार अनियंत्रित हो गई और नालाफला पुलिया पर नदी के बहाव क्षेत्र में जा गिरी। नदी में कार पूरी तरह समा गई। ऐसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, बाकी तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने कार का शीशा तोड़कर काफी मशक्कत के बाद बचा लिया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में दिल दहलाने वाली घटना, पहले 6 साल के बेटे को उतारा मौत के घाट, फिर फंदे से झूली मां

यह भी पढ़ें

मौत से बचने के लिए मौत की छलांग… एक तरफ रेल और दूसरी तरफ खाई, ये फोटो शूट पति और पत्नी को याद रहेगा…

संबंधित विषय:

Hindi News / Udaipur / Rajasthan Accident: सालंग बावजी के दर्शन कर लौट रहे 5 दोस्तों की कार नदी में गिरी, दो की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.