scriptPV Sindhu wedding: शादी के बाद पहली बार पति वेंकट दत्ता के साथ नजर आई पीवी सिंधु, पहना ये खास लिबास | pv sindhu wedding first appearance with husband venkat datta see photos | Patrika News
उदयपुर

PV Sindhu wedding: शादी के बाद पहली बार पति वेंकट दत्ता के साथ नजर आई पीवी सिंधु, पहना ये खास लिबास

PV Sindhu and Venkat Dutta Wedding: एयरपोर्ट पर इस नवविवाहित जोड़े को देखने लोग उत्साहित दिखे और शुभकामनाएं दी।

उदयपुरDec 24, 2024 / 09:00 am

Alfiya Khan

PV Sindhu wedding
उदयपुर। बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु रविवार को उदयपुर में पारंपरिक दक्षिण भारतीय शादी समारोह में वेंकट दत्ता साईं के साथ विवाह बंधन में बंध गईं। सोमवार को पति वेंकट दत्ता साई के साथ हैदराबाद पहुंच गई। जहां एयरपोर्ट पर इस नवविवाहित जोड़े को देखने लोग उत्साहित दिखे और शुभकामनाएं दी।

संबंधित खबरें

इस दौरान पीवी सिंधु ने नारंगी रंग का सूट पहना था। हालांकि इस जोड़े ने अभी तक आधिकारिक तस्वीरें साझा नहीं की। उदयपुर में शादी का जश्न 20 दिसंबर को संगीत समारोह के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद अगले दिन हल्दी, पेलिकुथुरु और मेहंदी की रस्में हुईं।
pv sindhu

क्रीम कलर की साड़ी और शेरवानी में दिखे दूल्हा-दुल्हन

शादी में सिंधु ने एक क्रीम रंग की साड़ी पहनी थी, जबकि उनके दूल्हे ने उनके पहनावे से मेल खाती क्रीम रंग की शेरवानी पहनी थी। शादी समारोह में जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह ने भी शादी समारोह में शिरकत की और सिंधु और वेंकट दत्ता को शुभकामनाएं दी। दोनों ने समारोह की एक तस्वीर ऑनलाइन भी साझा की। सिंधु और दत्ता साईं 24 दिसंबर को हैदराबाद में एक रिसेप्शन देंगे।

Hindi News / Udaipur / PV Sindhu wedding: शादी के बाद पहली बार पति वेंकट दत्ता के साथ नजर आई पीवी सिंधु, पहना ये खास लिबास

ट्रेंडिंग वीडियो