पुलिस का कहना है कि शहर में कई मॉल व पोश इलाके में स्पा व मसाज सेन्टर चल रहे हैं। इनमें मसाज की आड़ में खुलेआम जिस्मफरोशी होती है। पुलिस का कहना है कि यहां पर रिसेप्शन पर बैठे संचालक व युवतियां स्वागत के साथ ही तरह—तरह की सेवाओं के लिए रेट की जानकारी देते है। अलग—अलग मसाज के साथ ही दो से पांच हजार में जिस्मानी संबंधी की बात तय की ग्राहक को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है।
पुलिस ने गुरुवार को शहर के पांच स्पा सेन्टर व मसाज पार्लर पर छापा मारते हुए देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने 16 युवतियों सहित 27 जनों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों में से न्यायालय में सभी महिलाओं की जमानत ले ली तथा संचालकों व उसके साथ पकड़े गए आरोपियों को रिमांड व जेल भेज दिया।