भाजपा प्रदेशाध्यक्ष यह भी बोले कि उन्होंने उन टहनियों को काटने की कोशिश की ताकि उस पर कोई उल्लू नहीं बैठे। आपने जो पगड़ी पहनाई है उसकी इज्जत बनाए रखूंगा और वक्त आने पर समाज की सोच से ज्यादा देने की कोशिश करूंगा। सैनी ने समाजसेवी प्रवीण रतलिया, दिनेश माली, कैलाश धोलासिया के समाजोत्थान में कार्यों की खुले मन से प्रशंसा की। सैनी के सामने वक्ताओं ने रतलिया के विधानसभा चुनाव में अच्छे मत हासिल करने पर खूब वाहवाही की।
125 प्रतिभाएं सम्मानित, 60 ने दिया परिचय सम्मेलन में राज्यभर से आई माली समाज की 125 प्रतिभाओं को अतिथियों को सम्मानित किया गया जिसमें शिक्षा, राजकीय सेवा और भामाशाह शामिल थे। विवाह योग्य 60 युवक-युवतियों ने भी अपना परिचय मंच से दिया। इस मौके पर समाज के छात्रावास निर्माण की नींव भी रखी गई। दो दिवसीय सम्मेलन के समापन अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मोतीलाल सांखला, प्रशासनिक अधिकारी ओपी सैनी, रेल प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मुकेश सैनी, भवन अनुमति समिति अध्यक्ष हंसा माली, रेवाशंकर, जयपुर से अनुभव चंदेल, कोटा से दुर्गाशंकर सैनी, अलवर से कमलेश सैनी समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।