scriptहार्डकोर अपराधी के बेटे को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, फायरिंग, पथराव में सीआई सहित 7 जवान घायल | Police Officers Injured In Udaipur Firing From Son Khaju Raniya Of Hardcore Criminals Raniya | Patrika News
उदयपुर

हार्डकोर अपराधी के बेटे को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, फायरिंग, पथराव में सीआई सहित 7 जवान घायल

मांडवा थाना क्षेत्र के हार्डकोर अपराधी रणिया के बेटे को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को रणिया व उसके 50 से अधिक साथियों ने पथराव, फायरिंग व हथियारों से वारकर हमला कर दिया। अफरा-तफरी के माहौल के बीच आरोपी पुलिस की एसएलआर गन व रिवाल्वर तक छीन ले गए।

उदयपुरApr 28, 2023 / 09:43 am

Akshita Deora

udaipur_crime.jpg

उदयपुर/कोटड़ा. मांडवा थाना क्षेत्र के हार्डकोर अपराधी रणिया के बेटे को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को रणिया व उसके 50 से अधिक साथियों ने पथराव, फायरिंग व हथियारों से वारकर हमला कर दिया। अफरा-तफरी के माहौल के बीच आरोपी पुलिस की एसएलआर गन व रिवाल्वर तक छीन ले गए। हमले में मांडवा थानाधिकारी सहित सात पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गए। जिन्हें यहां एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सूचना पर आईजी अजयपाल लांबा, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा सहित कई आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे, देर रात तक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों की मौजूदगी में सभी घायलों को उपचार किया गया।

 

आरोपियों के हमले में मांडवा थानाधिकारी उत्तम सिंह, पुलिसकर्मी सोहनलाल, मनोज, मुरलीधर, महेन्द्र सिंह, देवेन्द्र, सूरजमल घायल हो गए। घायलों को हाथ पैर व सिर में गंभीर चोटें पहुंची है। एमबी चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. आर.एल.सुमन ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है। इधर, आईजी के निर्देशन में देर रात जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के नेतृत्व में सशस्त्र बल मौके पर पहुंच गया। टीमें देर रात तक गांव व उसके आसपास के जंगल में दबिशें दे रही थी।

यह भी पढ़ें

जयपुर में बेटी से मिलने आए यूपी के व्यापारी का अपहरण कर प्रेमिका के साथ मिलकर बनाया अश्लील वीडियो… ब्लैकमेल कर मांगी लाखों की फिरौती

आईजी लांबा ने बताया कि हार्डकोर अपराधी रणिया का बेटा खाजूू एक मामले में वांछित चल रहा था। जिले में अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के दौरान मांडवा थानाधिकारी जाप्ते के साथ कूकावास गांव में खाजू को पकडऩे के लिए पहुंचे। उसी समय रणिया व उसके साथ मौजूद 50 से ज्यादा लोगों ने पुलिस टीम की घेराबंदी करते हुए पथराव कर दिया। देखते ही देखते उन्होंने फायरिंग के साथ ही हथियारों से हमले करने शुरू कर दिया। पुलिसकर्मी बचने के लिए इधर-उधर दौड़े, लेकिन सात से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए।

 

एसएलआर गन व रिवाल्वर गायब
हमले के दौरान आरेापी पुलिस के हथियार तक ले भागे। आईजी का कहना है कि एक एसएलआर गन व रिवाल्वर गायब है। हमले के बाद सभी आरोपी मौके से भाग छूटे। सूचना पर कोटड़ा, झाड़ोल, पानरवा, फलासिया, पानरवा सहित आसपास के थानों का जाप्ता मौके पर पहुंचा। हमले में घायल सभी पुलिसकर्मियों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर एमबी चिकित्सालय रेफर किया गया।

 

कुख्यात अपराधी है रणिया
पुलिस ने बताया कि रणिया कुख्यात अपराधी है, बीच में वह अपराध की दुनिया से बाहर निकल गया था, लेकिन लूट, नकबजनी, डकैती की कई वारदातों में फिर से लिप्त हो गया। कुछ वारदातों में उसके बेटे के भी लिप्त होने पर पुलिस ने उसे भी नामजद किया था।

यह भी पढ़ें

दो घूंट पानी पीना भारी पड गया, दो बच्चों ने लगा दी लाखों रुपयों की चपत.. सीसीटीवी ने सब कर लिया रिकॉर्ड



ये पुलिसकर्मी हुए घायल
– उत्तम सिंह – थानाधिकारी मांडवा थाना
– सोहनलाल (32) पुत्र धन्नाराम निवासी पाली
– मनोज (35) पुत्र मोतीलाल -दाहिने कंधे पर चोट आई है।
– मुरलीधर पालीवाल पुत्र सोहनलाल निवासी – सिर में चोट आई है।
– महेन्द्र सिंह (21) पुत्र गौतमसिंह निवासी गुडेल सलूम्बर- कोहनी व सिर के पिछले हिस्से पर चोट
– देवेन्द्र (29) पुत्र मोतीलाल निवासी सेमटाल गोगुन्दा
– सूरजमल पुत्र पूंजा निवासी – बाहिने कंधे व गले के ऊपरी हिस्से पर चोट आई है।

https://youtu.be/mrTVy_0AXu8

Hindi News / Udaipur / हार्डकोर अपराधी के बेटे को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, फायरिंग, पथराव में सीआई सहित 7 जवान घायल

ट्रेंडिंग वीडियो