scriptकमाई का खूनी खेल: पेशा मजदूरी और भर रहे आयकर! आदिवासियों के बीमा क्लेम का गड़बड़झाला, गैंग ने किए ऐसे काम कि आयकर विभाग के कागज देख पुलिस भी चौंक गई | patrika impact: insuarance fraud with tribals udaipur | Patrika News
उदयपुर

कमाई का खूनी खेल: पेशा मजदूरी और भर रहे आयकर! आदिवासियों के बीमा क्लेम का गड़बड़झाला, गैंग ने किए ऐसे काम कि आयकर विभाग के कागज देख पुलिस भी चौंक गई

उदयपुर . ये ऐसे दिहाड़ी आदिवासी मजदूर हैं जो सिर पर तगारी उठा कर पत्थर डालते हैं एवं बकरियां चराते हैं लेकिन सरकार को इनकम टैक्स चुकाते हैं।

उदयपुरApr 04, 2018 / 01:49 pm

madhulika singh

insuarance fraud with tribals udaipur
उदयपुर . ये ऐसे दिहाड़ी आदिवासी मजदूर हैं जो सिर पर तगारी उठा कर पत्थर डालते हैं एवं बकरियां चराते हैं लेकिन सरकार को इनकम टैक्स चुकाते हैं। सुनने में भले ही अटपटा लग रहा हो लेकिन नाई क्षेत्र के बीमित आदिवासी परिवारों के नाम से उठे लाखों के बीमा क्लेम मामले में पुलिस को कुछ ऐसे ही तथ्य हाथ लगे हैं जिन्हें देखकर वे भी चौंक गए। पुलिस अब एक-एक परिवार की सच्चाई टटोलने में लगी है।

राजस्थान पत्रिका के खुलासे के बाद पुलिस की ओर से बैंक एवं बीमा कम्पनियों से रिकॉर्ड मांगने पर ये उन्हें गुमराह करते हुए जवाब दे रही है। कोई रिकॉर्ड को पुराना बताते हुए इसके मिलने में समय लगने की बात कह रहा है तो कोई एक-दो दिन का झांसा दे रहा है। पुलिस ने फटकार लगाते हुए शीघ्र रिकॉर्ड उपलब्ध करवाने का एक और मौका दिया है।
इधर, गड़बड़झाले के खुलासे के बाद गैंग के सदस्य अधिकतर बीमित परिवारों के घर जाकर उन्हें बरगलाने में लगे हैं और उन्होंने नॉमिनी को मजदूरी के बहाने इधर-उधर कर दिया। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 30 मार्च के अंक में ‘जिनके खाने के लाले उनके नाम पर उठा लाखों का बीमा क्लेम’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया। मामले को राज्यपाल ने भी गम्भीरता से लेते हुए प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट तलब की हैं।
नारू गमेती
निवासी : बड़ाफला चौकडिय़ा
वर्ष 2011-12 में कुल आय : 1.57 लाख
कृषि से आय दिखा छूट ली : 1.95 लाख
इनकम टैक्स जमा : 10 हजार अग्रिम
वर्ष 2012-13 में कुल आय : करीब 9 लाख
कृषि से आय दिखा छूट ली : करीब 1 लाख
इनकम टैक्स स्वरूप जमा करवाए : 18 हजार अग्रिम
हकीकत : मौके पर झोपड़ा, सरकार दे रही खाद्यान्न, परिजन कर रहे मजदूरी
रामा गमेती
निवासी : नलफला
वर्ष 2012-13 में कुल आय : 3.45 लाख
कृषि से आय दिखा छूट ली : 50 हजार
इनकम टैक्स जमा : 1552 रुपए
वर्ष 2013-14 में कुल आय कम हुई : करीब 3 लाख
इनकम टैक्स स्वरूप जमा करवाए : 5360
हकीकत : मौके पर झोपड़ा, परिजन कर रहे मजदूरी और चरा रहे बकरियां।

Hindi News / Udaipur / कमाई का खूनी खेल: पेशा मजदूरी और भर रहे आयकर! आदिवासियों के बीमा क्लेम का गड़बड़झाला, गैंग ने किए ऐसे काम कि आयकर विभाग के कागज देख पुलिस भी चौंक गई

ट्रेंडिंग वीडियो