राजस्थान पत्रिका के खुलासे के बाद पुलिस की ओर से बैंक एवं बीमा कम्पनियों से रिकॉर्ड मांगने पर ये उन्हें गुमराह करते हुए जवाब दे रही है। कोई रिकॉर्ड को पुराना बताते हुए इसके मिलने में समय लगने की बात कह रहा है तो कोई एक-दो दिन का झांसा दे रहा है। पुलिस ने फटकार लगाते हुए शीघ्र रिकॉर्ड उपलब्ध करवाने का एक और मौका दिया है।
निवासी : बड़ाफला चौकडिय़ा
वर्ष 2011-12 में कुल आय : 1.57 लाख
कृषि से आय दिखा छूट ली : 1.95 लाख
इनकम टैक्स जमा : 10 हजार अग्रिम
वर्ष 2012-13 में कुल आय : करीब 9 लाख
कृषि से आय दिखा छूट ली : करीब 1 लाख
इनकम टैक्स स्वरूप जमा करवाए : 18 हजार अग्रिम
हकीकत : मौके पर झोपड़ा, सरकार दे रही खाद्यान्न, परिजन कर रहे मजदूरी
निवासी : नलफला
वर्ष 2012-13 में कुल आय : 3.45 लाख
कृषि से आय दिखा छूट ली : 50 हजार
इनकम टैक्स जमा : 1552 रुपए
वर्ष 2013-14 में कुल आय कम हुई : करीब 3 लाख
इनकम टैक्स स्वरूप जमा करवाए : 5360
हकीकत : मौके पर झोपड़ा, परिजन कर रहे मजदूरी और चरा रहे बकरियां।