ग्रामीणों की सूचना पर टीम सहित मौके पर गए थे । रात्रि में शिकार पैंथर ने ही किया है । हम मौके पर जाकर निरीक्षण कर आए है । बछड़े के गले पर निशान है पैंथर द्वारा एक शिकार की पुष्टि हुई है । लोगो को सतर्क रहने को कहा है । पग मार्क भी मिले है ।
सोमेश्वर त्रिवेदी, रेंजर भींडर