script15 दिनों से आधा दर्जन गांंव हैं दहशत में, हर द‍िन बन रहा कोई श‍िकार, उदयपुर से पहुंंची टीम | panther attack in vallabhnagar, udaipur | Patrika News
उदयपुर

15 दिनों से आधा दर्जन गांंव हैं दहशत में, हर द‍िन बन रहा कोई श‍िकार, उदयपुर से पहुंंची टीम

पैैंथर ने बदला मूूवमेंट, अब यहां किया शिकार

उदयपुरAug 08, 2019 / 08:24 pm

madhulika singh

panther

15 दिनों से आधा दर्जन गांंव हैं दहशत में, हर द‍िन बन रहा कोई श‍िकार, उदयपुर से पहुंंची टीम

खरसाण. पिछले 15 दिनोंं से पैैंथर ने वल्लभनगर तहसील के रूंडेडा सहि‍त आधा दर्जन गांंवोंं में दहशत बना रखी है । अभी तक इसी एक पैैंथर ने एक दर्जन पालतू पशुओंं का शिकार किया है , हालांकि पैैंथर अभी पकड़़ से दूर है। पैैंथर ने पिछले 12 दिनोंं मे रूंडेडा मेंं 10 पालतूू पशुओंं का शिकार किया। बुधवार को नवानिया मेंं गाय के बछडे़ का व गरूवार को किकावास मेंं मांगीलाल डांगी के गाय के बछडे़ का शिकार किया है । मकान मालिक सुबह दूूध दुहने के लिए जब बाडे़ मेंं गए तो देखा कि गाय का बछड़़ा़ मरा हुआ पड़़ा। सूूचना पर गांव से सैकडोंं की संख्या में ग्रामीण मौके पर उपस्थित हो गए और वन विभाग की टीम को सूचना दी। मौके पर क्षेेत्रीय वन अधिकारी सोमेष्वर त्रिवेदी सहि‍त टीम पहुंंची और पैैंथर के द्वारा शिकार किया हुआ बताया गया । इधर वन विभाग की टीम ने अभी तक 3 पिंजरे लगा दिए हैंं, दो पिंंजरे रूंडैडा मेंं व एक पिंंजरा नवानिया मेंं लगाया है । इधर आज किकावास मेंं एक और शिकार होने पर उदयपुर से टे्रंकयूलाइज के लिए एकसपर्ट सतनाम सिंह व लाल सिंह माैैके पर पहुंंचे और मौका मुआयना किया।

Hindi News / Udaipur / 15 दिनों से आधा दर्जन गांंव हैं दहशत में, हर द‍िन बन रहा कोई श‍िकार, उदयपुर से पहुंंची टीम

ट्रेंडिंग वीडियो