scriptRajasthan News : पाक बॉर्डर सील हुई तो महंगे हुए इस चीज के दाम, जानिए क्या है खास वजह | Pakistan border sealed prices expensive know what reason | Patrika News
उदयपुर

Rajasthan News : पाक बॉर्डर सील हुई तो महंगे हुए इस चीज के दाम, जानिए क्या है खास वजह

Price Of Dry Fruits Increased : फसल खराबे के कारण आवक कम है और लगातार इनके भावों में उछाल आ रहा है।

उदयपुरSep 10, 2024 / 01:05 pm

Alfiya Khan

dry fruits price
उदयपुर। पाकिस्तान बॉर्डर सील होने के बाद से अधिकांश ड्राई फ्रूट दुबई एयर क्राफ्ट से हिन्दुस्तान पहुंच रहा है। ट्रांसपोर्टेशन महंगा होने व अधिकांश जगह फसलों की खराबी के कारण अभी काजू से लेकर मामरा बादाम, अंजीर व पिस्ता के भावों में उछाल आया है।
भाव में उतार चढ़ाव के बावजूद इन्हें खाने वालों शौकीनों की कमी नहीं आई है। दिमाग को तरोताजा रखने, खून को साफ करने व इम्यूनिटी के लिए वे रोज काजू, बादाम अंजीर का सेवन कर रहे हैं। श्री उदयपुर किराणा एवं ड्राई फ्रूट एसोसिएशन एवं कल्याण कल्याण ड्राई फ्रूट के अनिल मेहता ने बताया कि अभी अधिकांश ड्राई फ्रूट के भावों में तेजी है। फसल खराबे के कारण आवक कम है और लगातार इनके भावों में उछाल आ रहा है।

Hindi News/ Udaipur / Rajasthan News : पाक बॉर्डर सील हुई तो महंगे हुए इस चीज के दाम, जानिए क्या है खास वजह

ट्रेंडिंग वीडियो