scriptअनपढ़ चाय वाले ने सरकारी स्कूल को भेंट किया 10 लाख का कमरा व बरामदा… | news in udaipur, donition school, money donation | Patrika News
उदयपुर

अनपढ़ चाय वाले ने सरकारी स्कूल को भेंट किया 10 लाख का कमरा व बरामदा…

भीण्डर. बचपन में जिसने स्कूल की दहलीज नहीं देखी, रोजगार के लिए गांव से पलायन कर मेट्रो सिटी में चाय बेचकर गुजारा किया। ऐसे व्यक्ति ने अपनी गाढ़ी कमाई से गांव के बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए 10 लाख रुपए की लागत से कमरा व बरामदा बनाकर सरकारी स्कूल को भेंट किया।

उदयपुरJan 29, 2020 / 06:53 pm

Krishna

bhinder.jpg
भीण्डर. बचपन में जिसने स्कूल की दहलीज नहीं देखी, रोजगार के लिए गांव से पलायन कर मेट्रो सिटी में चाय बेचकर गुजारा किया। ऐसे व्यक्ति ने अपनी गाढ़ी कमाई से गांव के बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए 10 लाख रुपए की लागत से कमरा व बरामदा बनाकर सरकारी स्कूल को भेंट किया। चारगदिया गांव निवासी किशनलाल जाट गत 45 वर्ष से मेट्रो सिटी मुम्बई में चाय की थड़ी लगाकर रोजगार कर रहे हैं। इस रोजगार से उन्होंने जो गाढ़ी कमाई एकत्रित की उसमें से अपने गांव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चारगदिया में कमरों की कमी को देखते हुए बच्चों के सुनहरे भविष्य के निर्माण में लगा दी। कमरा व बरामदे का लोकार्पण समारोह में विद्यालय परिवार की तरफ से किशनलाल जाट को अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ललित सेन, सरपंच इन्द्रदेवी मीणा, सचिव बोलताराम, इन्द्रलाल फान्दोत आदि उपस्थित थे।

पालीवाल ने किया प्रेरित तो किशन ने उठाया कदम


शिक्षक रामचन्द्र पालीवाल विद्यालय विकास के लिए गांव के नागरिकों को प्रेरित करते रहते हैं। उन्होंने मुम्बई में रोजगार करने वाले किशनलाल को गांव आने के दौरान सरस्वती मन्दिर में स्टील दरवाजे लगाने के लिए प्रेरित किया तो उन्होंने सहर्ष तैयार होकर 15 हजार की लागत से दरवाजे लगवा दिए। उन्होंने उनसे कमरों की कमी बात की तो उन्होंने बने नए कमरे के समकक्ष ही दूसरा कमरा व बरामदा बनाने की घोषणा की। जिसमें उन्होंने करीब 10 लाख की लागत से निर्माण करवा करके 26 जनवरी 2020 को कमरा व बरामदा स्कूल को भेंट कर दिया। इसका लोकार्पण उनकी माता हमेरी बाई के हाथों से करवाया।

Hindi News / Udaipur / अनपढ़ चाय वाले ने सरकारी स्कूल को भेंट किया 10 लाख का कमरा व बरामदा…

ट्रेंडिंग वीडियो