पालीवाल ने किया प्रेरित तो किशन ने उठाया कदम
शिक्षक रामचन्द्र पालीवाल विद्यालय विकास के लिए गांव के नागरिकों को प्रेरित करते रहते हैं। उन्होंने मुम्बई में रोजगार करने वाले किशनलाल को गांव आने के दौरान सरस्वती मन्दिर में स्टील दरवाजे लगाने के लिए प्रेरित किया तो उन्होंने सहर्ष तैयार होकर 15 हजार की लागत से दरवाजे लगवा दिए। उन्होंने उनसे कमरों की कमी बात की तो उन्होंने बने नए कमरे के समकक्ष ही दूसरा कमरा व बरामदा बनाने की घोषणा की। जिसमें उन्होंने करीब 10 लाख की लागत से निर्माण करवा करके 26 जनवरी 2020 को कमरा व बरामदा स्कूल को भेंट कर दिया। इसका लोकार्पण उनकी माता हमेरी बाई के हाथों से करवाया।