कस्बे के मुख्य मार्गोंं पर नालियों का गंदा पानी रुकने के कारण यहां पर बदबू और गंदगी रहती है। इस कारण इन मार्ग पर गुजरने वाले लाेगाें को हमेशा परेशानी हो रही है। इसके अलावा यहां फैले पानी से मच्छर और अन्य कीट पनप रहे हैं। कस्बे के उच्च माध्यमिक स्कूल मार्ग , शिव प्रतिमा के पास वाले मार्ग , खेड़ा जाने वाले रास्ते, जमरा घाटी , अम्बा माता मन्दिर मार्ग , कन्या स्कूल मार्ग , नीम चौक आदि जगह पर समस्या अधिक है । भींडर – फतहनगर मार्ग पर बने नाले की सफाई भी नहींं हुई है।
मेनार कन्या विधालय के पास नाले में कीचड़ पसरा होने से नालियों का गन्दा पानी सड़क पर फैल रहा है। कन्या स्कूल स्थित हैंडपम्प के आसपास कीचड़ पसरा है। मुख्य सड़क मार्ग पर बना नाला जगह जगह से खुला है। आए दिन मवेशी गिरकर घायल हो रहे हैंं। शिकायत के बावजूद भी समाधान नहींं हुआ है।
बद्री जोशी, ग्रामीण मेनार
प्रमोद कुमार, सरपंच, ग्राम पंचायत मेनार