उदयपुर

विश्व मोहन भट्ट, रॉन्किनी गुप्ता, रोनू मजूमदार आएंगे उदयपुर

महाराणा कुंभा संगीत समारोह 25 से

उदयपुरMar 22, 2022 / 09:50 pm

Mukesh Hingar

विश्व मोहन भट्ट, रॉन्किनी गुप्ता, रोनू मजूमदार आएंगे उदयपुर

महाराणा कुंभा संगीत परिषद की ओर से तीन दिवसीय 59 वां महाराणा कुंभा संगीत समारोह maharana kumbha sangeet samaroh 25 से 27 मार्च 2022 तक भारतीय लोक कला मंडल में होगा। कुंभा परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रेम भंडारी ने बताया कि देश के इस प्रतिष्ठित संगीत समारोह में हिंदुस्तान के ख्याति नाम पद्मभूषण और पद्मश्री कलाकार प्रस्तुति देंगे।
समारोह में 25 मार्च को शास्त्रीय संगीत गायिका एवं फिल्म सुई धागा और अन्य कई फिल्मों में अपनी आवाज देने वाली मुंबई की गायिका रॉन्किनी गुप्ता अपने गायन से समारोह की शुरुआत करेंगी। उसके पश्चात इसी दिन पद्मभूषण और ग्रैमी अवार्ड विजेता पंडित विश्व मोहन भट्ट pandit vishwa mohan bhatt अपने पुत्र पंडित सलिल भट्ट के साथ मोहन वीणा और सात्विक वीणा पर अपनी प्रस्तुति देंगे।
26 मार्च को हुबली के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जयतीर्थ मुवेंदी श्रोताओं को रस विभोर करेंगे और इनके पश्चात प्रसिद्ध बांसुरी वादक पद्मश्री रोनू मजूमदार अपने द्वारा तैयार किए गए एक विशेष वाइब्रेंट बैंड के संग कार्यक्रम पेश करेंगे, जो हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत और नए दौर के संगीत का एक विशेष सम्मिश्रण होगा। 27 मार्च को अहमदाबाद की कथक नृत्यांगना संजुक्ता सिन्हा अपने 16 साथियों के दल के साथ विशेष कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगी, जो कथक नृत्य को एक नया आयाम देती है।
परिषद के उपाध्यक्ष सुशील दशोरा ने बताया कि दर्शकों के लिए यह कार्यक्रम नि:शुल्क रहेगा और शाम 7 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। परिषद के सचिव मनोज मोर्डिया ने बताया इस वर्ष यह कार्यक्रम विशेष रूप से पूर्व सचिव डॉ यशवंत कोठारी की स्मृति में होगा।

Hindi News / Udaipur / विश्व मोहन भट्ट, रॉन्किनी गुप्ता, रोनू मजूमदार आएंगे उदयपुर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.