उदयपुर कांग्रेस – ताराचंद मीणा (आइएएस), दयाराम परमार, हीरालाल दरांगी, रघुवीर मीणा राजसमंद कांग्रेस – रामचंद्र जारोड़ा, नैनाराम बेड़ा, कार्तिक चौधरी, वैभवराज चौहान चित्तौड़गढ़ कांग्रेस – उदयलाल आंजना, राजसिंह झाला, प्रीति शक्तावत, हनुमत सिंह
यह भी पढ़ें – BAP के एलान से उड़ी भाजपा-कांग्रेस की नींद, जानें क्या कह दिया
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार राजस्थान में पार्टी मरवाड़ व मेवाड़-वागड़ में क्षेत्रीय दलों से गठबंधन भी कर सकती है। मारवाड़ में आरएलपी और मेवाड-वागड़ में बीटीपी-बीएपी से गठबंधन कर सकती है। माना जा रहा है कि यदि गठबंधन होता है तो मेवाड़-वागड में पार्टी उदयपुर व बांसवाड़ा में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर जा सकती है।
भाजपा ने मेवाड़-वागड़ में पिछले चुनाव के चार में से दो मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं। इनमें उदयुपर सांसद अर्जुनलाल मीणा का टिकट स्वास्थ्य कारणों से काटा गया है। जबकि कनकमल कटारा का टिकट कांग्रेस से भाजपा में आए महेंद्रजीत सिंह मालवीया के लिए काटा गया है। वहीं राजसमंद से सांसद दिया कुमारी राजस्थान सरकार में उपमुखमंत्री बन गई हैं, ऐसे में उनकी जगह भी नए चेहरे को मैदान में उतारा जाना तय है।
यह भी पढ़ें – शिक्षा विभाग का नया आदेश, अब सरकारी स्कूलों में मिलेगा गौमाता का दूध