scriptखाली कुर्सी के पाए पर टिके स्थानीय निकाय | Local bodies resting on empty chair | Patrika News
उदयपुर

खाली कुर्सी के पाए पर टिके स्थानीय निकाय

– पूरे प्रदेश में19 हजार से अधिक पद रिक्त
– तो कैसे होंगे लोगों के काम

उदयपुरOct 08, 2020 / 07:30 am

bhuvanesh pandya

Where the seating chair was not available, the chair is now empty, the restaurant hotel is open, but the customers

Where the seating chair was not available, the chair is now empty, the restaurant hotel is open, but the customers ,Where the seating chair was not available, the chair is now empty, the restaurant hotel is open, but the customers ,Where the seating chair was not available, the chair is now empty, the restaurant hotel is open, but the customers ,Where the seating chair was not available, the chair is now empty, the restaurant hotel is open, but the customers ,Where the seating chair was not available, the chair is now empty, the restaurant hotel is open, but the customers ,Where the seating chair was not available, the chair is now empty, the restaurant hotel is open, but the customers ,Where the seating chair was not available, the chair is now empty, the restaurant hotel is open, but the customers

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. जिन स्थानीय निकायों के भरोसे लोगों के सारे काम टिके हैं, वह स्थानीय निकाय ही खाली कुर्सियों के पाए पर टिकी हुई है। हालात ये है कि लोगाों के काम अधूरे इसलिए ही रहते है क्योंकि कोई उन्हें करने वाला नहीं है। पूरे राजस्थान में स्थानीय निकायों में 19 हजार से अधिक पद रिक्त पड़े हैं। उदयपुर के स्थानीय निकायों में 698 पद खाली पड़े है। जबकि सर्वाधिक प्रदेश की राजधानी जयपुर में 3940 पद रिक्त हैं, तो दूसरे स्थान पर अजमेर में 1629 पद रिकत हैं। सरकार ये रिक्त पद उस आधार पर भरेगी कि निकाय के थैले में कितना पैसा है।
——-

ये है स्थिति

जिला-स्वीकृत- रिक्त

उदयपुर- 3405-698

भरतपुर- 1668- 376

धौलपुर- 590- 183

करौली- 628- 293

सवाई माधोपुर- 959- 458

श्री गंगानगर- 2525- 667

हनुमानगढ़- 1994- 442
चुरू- 1746- 420

बीकानेर- 2673- 564

बांसवाड़ा- 828- 272

डूंगरपुर- 421- 85

चित्तौडगढ़़- 1629- 532

प्रतापगढ़- 361- 152

राजसमन्द- 875- 216

अजमेर- 4672- 1629

भीलवाड़ा- 2297- 505
नागौर- 1980- 475

टोंक- 1267- 359

कोटा- 4901- 1171

बारां- 817- 158

बूंदी- 1116- 317

झालावाड़- 956- 201

जोधपुर- 5827- 1010

जैसलमेर- 367- 157

बाड़मेर- 1067- 330
जालोर- 959- 272

सिरोही- 953- 299

पाली- 2668- 1128

अलवर- 2063- 821

दौसा- 680- 249

जयपुर 14520- 3940

झुन्झूनंू- 1078- 320

सीकर- 1663- 524

——————-

कुल- 70153- 524
—-

– रिक्त पदों के विरूद्ध वित्त विभाग से कुल 973 पदों की भर्ती की स्वीकृति अधिशाषी अधिकारी चतुर्थ 46 पद, राजस्व अधिकारी 14 पद, सहायक अभियन्ता 41 पद, कनिष्ठ अभियन्ता 236 पद व सहायक अग्निशमन अधिकारी 29 व फायरमैन 607 पद पर मिल चुकी है।
– —-

सरकार देखेगी आर्थिक हालात फिर तय होगा

सरकार जिलेवार रिक्त पदों पर भर्ती के लिए निकाय की आर्थिक स्थित का आंकलन करेग, आर्थिक स्थिति के आधार प रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।

Hindi News / Udaipur / खाली कुर्सी के पाए पर टिके स्थानीय निकाय

ट्रेंडिंग वीडियो