scriptKarwa Chauth 2023: करवाचौथ पर बढ़ा खरीदारी का ट्रेंड, ज्वेलरी से लेकर पार्लर तक बुक | Karwa Chauth 2023: Big Business Of Jewellery, Clothes And Beauty Parlor In Rajasthan Due To Shopping On Karwa Chauth | Patrika News
उदयपुर

Karwa Chauth 2023: करवाचौथ पर बढ़ा खरीदारी का ट्रेंड, ज्वेलरी से लेकर पार्लर तक बुक

करवाचौथ पर्व अब पहले से ज्यादा ग्लेमराइज्ड हो चुका है। इस पर्व पर लोग अब अच्छी खरीदारी करने लगे हैं। ऐसे में करवाचौथ का एक अलग मार्केट ट्रेंड चल पड़ा है।

उदयपुरOct 31, 2023 / 08:59 am

Nupur Sharma

jewelery_shop_on_karva_chauth.jpg

Karwa Chauth 2023: करवाचौथ पर्व अब पहले से ज्यादा ग्लेमराइज्ड हो चुका है। इस पर्व पर लोग अब अच्छी खरीदारी करने लगे हैं। ऐसे में करवाचौथ का एक अलग मार्केट ट्रेंड चल पड़ा है। इस दिन के लिए पति जहां पत्नी के लिए गोल्ड या डायमंड ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे बढ़िया से बढ़िया गिफ्ट देना चाहता है तो वहीं, पत्नी खूबसूरत नजर आने के लिए पार्लर, कपड़ों, ज्वेलरी, हील्स पर जमकर खर्च करती हैं। ऐसे में ज्वेलरी के साथ रेडिमेड कपड़ों का बाजार और शूज से लेकर अन्य एसेसरीज तक का मार्केट रोशन है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के मुताबिक देशभर में करवाचौथ पर 15 हजार करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान चुनाव: टिकटों में देरी प्रत्याशियों की बढ़ाएगी चुनौती, प्रचार के लिए मिलेंगे कम दिन

गोल्ड व डायमंड ज्वेलरी पहली पसंद, 50 से 60 करोड़ का बाजार: ज्वेलरी व्यवसायी महेंद्र सोजतिया ने बताया कि सुहाग पर्व करवा चौथ पर सोना,डायमंड, पोलकी तथा चांदी की ज्वेलरी गिफ्ट में देना अब आम बात हो गई है। करवा चौथ पर विशेष डिजाइनर कलेक्शन भी है। करवा चौथ पर मंगलसूत्र के साथ ही लाइट वेट नेकलेस सेट, चैन, अंगूठी, बैंगल्स आदि की एडवांस बुकिंग की जा रही है। भारत में सोना विनियोग, स्टेटस,इमोशंस के साथ स्त्री धन के रूप में भी खरीदा जाता है। एक अनुमान के अनुसार, करवाचौथ पर उदयपुर में 50 से 60 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है।

खूबसूरत दिखना है ख्वाहिश, पार्लर्स की भी चांदी: करवाचौथ के दिन हर महिला की ख्वाहिश होती है कि वे सबसे खूबसूरत व स्पेशल दिखें। कोई अपने सोलह शृंगार की तैयारी शहर के ब्यूटी पार्लर्स में भी हलचल बढ़ गई है। महिलाएं मेनिक्योर, पेडिक्योर, फैशियल करवा रही हैं। साथ ही मेहंदी व मेकअप के लिए भी बुकिंग कर ली गई हैं। ब्यूटी व हेयर एक्सपर्ट अशोक पालीवाल ने बताया कि इन दिनों हाइड्रा फेशियल ट्रेंड में है और ग्लास स्किन फेशियल भी पसंद किया जा रहा है। इस दिन के लिए मेकअप, हेयर स्टाइल के लिए अच्छी बुकिंग्स हैं। सुबह से लेकर रात तक पार्लर्स फुल रहेंगे।

लेटेस्ट गैजेट्स का स्पेशल गिफ्ट, रेडिमेड गारमेंट्स का भी क्रेज: जमाने के साथ अब गिफ्ट देने का अंदाज भी बदल गया है। इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी राजकुमार जैन ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी अब गिफ्ट आयटम में शामिल हो चुके हैं। इनमें मोबाइल से लेकर लैपटॉप, नोटबुक, एयरपॉड्स, स्मार्ट वॉच आदि आते हैं। एपल की वॉच, स्मार्ट फोन ज्यादा गिफ्ट किए जाते हैं। ऐसे में इसके लिए भी अच्छी बुकिंग्स हैं। वहीं, रेडिमेड कपड़ों के व्यवसायी आलोक अग्रवाल ने बताया कि करवाचौथ पर साड़ियों से लेकर गाउन, सलवार-सूट्स आदि की खूब बिक्री होती है। गैजेट्स से लेकर रेडिमेड गारमेंट्स, शृंगार सामग्री आदि को मिलाकर 10 से 20 करोड़ तक की खरीद की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें

रणथम्भौर:10 साल में 100 से अधिक शिकार, नहीं बनी एंटी पाोचिंग टीम, आखिर कैसे लगे लगाम

इन-इन चीजों की होती है खरीद
– ज्वेलरी
– इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स
– मेकअप, फेशियल व अन्य पार्लर पर खर्च
– रेडिमेड कपड़े
– शृंगार की सामग्री
– पूजा सामग्री

https://youtu.be/BXL9Ca2_Vpo

Hindi News / Udaipur / Karwa Chauth 2023: करवाचौथ पर बढ़ा खरीदारी का ट्रेंड, ज्वेलरी से लेकर पार्लर तक बुक

ट्रेंडिंग वीडियो