इधर, जल संसाधन खंड सलूंबर के अधिशाषी अभियंता ने होटल में निर्माण पर उदयपुर के रामसिंह जी की बाड़ी निवासी सनील सुहालका को नोटिस दिया। इसमें कहा कि 6 जुलाई को बांध की सुरक्षा के मद्देनजर स्वीमिंग पूल के निर्माण का कार्य स्थगित रखने को कहा लेकिन मौका रिपोर्ट के अनुसार वहां पाल पर कम्प्रेशर लगाकर खुदाई का कार्य किया जा रहा है। जब उपखंड अधिकारी, तहसीलदार व पुलिस चौकी की टीम निरीक्षण करने गई तो होटल पर ताला लगा पाया। नोटिस में फिर कहा कि वहां पर सिर्फ रिनोवेशन कार्य की अनुमति प्राप्त है, ऐसे में किसी भी प्रकार का खुदाई कार्य नहीं किया जाए।
ऐसे चलती रही वहां नियम विपरीत गतिविधियां
– 17 जुलाई को होटल में ग्रामीणों की माने तो ट्रैक्टर से ड्रील मशीन लगाकर पाल से सटकर खुदाई की जा रही थी। इसका जनप्रतिनिधियों से लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया था। टै्रक्टर जब्त किया गया और सरकार की तरफ से नोटिस चस्पा किया।
– 18 जुलाई को जिस स्थान पर नोटिस चस्पा किया गया था उसको ही फाड़ दिया गया।