script50kg गोल्ड… 5 करोड़ कैश, उदयपुर में IT रेड में मिला और भी बहुत कुछ | Income Tax Department raid on transport businessman's premises in Udaipur, 50 kg gold and Rs 5 crore recovered | Patrika News
उदयपुर

50kg गोल्ड… 5 करोड़ कैश, उदयपुर में IT रेड में मिला और भी बहुत कुछ

Udaipur IT Raid: आयकर विभाग की टीमों की ओर से उदयपुर के एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के प्रतिष्ठानों और घरों पर कार्रवाई की जा रही है। जानें अब चली IT रेड में क्या-क्या मिला है?

उदयपुरDec 01, 2024 / 05:41 pm

Anil Prajapat

Udaipur-IT-Raid-1
Udaipur News: उदयपुर। आयकर विभाग की टीमों की ओर से उदयपुर के एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के प्रतिष्ठानों और घरों पर कार्रवाई की जा रही है। टीमों ने तीसरे दिन विभिन्न बैंक के लॉकर की जांच की तो इनमें 28 किलो सोना मिला। इसके साथ ही दो करोड़ रुपए नकद भी बरामद किए गए। अब तक की कार्रवाई में 50 किलो सोना, 5 करोड़ से अधिक की नकदी और 100 करोड़ से अधिक आय के दस्तावेज मिले हैं। हालांकि इस संबंध में विभाग की ओर से आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं।
आयकर विभाग की टीमों ने शनिवार को ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक व परिवार के बैंक लॉकर खुलवाए। इनमें करीब 28 किलो सोना निकला। यह कार्रवाई आयकर विभाग के अन्वेषण शाखा के संयुक्त निदेशक जेएस राव के नेतृत्व में चल रही है। आयकर टीम द्वारा तीन दिन से लगातार कार्रवाई जारी है।

जिन ठिकानों पर ताले, वो जगह सील

इससे पहले आयकर विभाग की टीमों को शुक्रवार शाम तक 22 किलो सोना और 3 करोड़ की नकदी मिली थी। साथ ही 100 करोड़ से ज्यादा की आय के दस्तावेज भी मिले थे। कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानों पर कारोबारी और उससे जुड़े अन्य व्यवसाइयों के ठिकानों पर ताले लगे मिले थे। उन स्थानों पर सील चस्पा की गई है।
यह भी पढ़ें

इन 10 देशों के 13 बड़े औद्योगिक संगठनों से आस, शहरी प्लानिंग तकनीक से निखरेगी तस्वीर

अवैध संपत्ति का आंकड़ा और बढ़ने की संभावना

बता दें कि आयकर विभाग की विभिन्न टीमों ने ट्रांसपोर्ट व्यवसायी और उससे जुड़े अन्य लोगों पर गुरुवार तड़के कार्रवाई शुरू की थी। इसके तहत उदयपुर, जयपुर, बांसवाड़ा, गुजरात और मुंबई स्थित कार्यालयों, घरों सहित अन्य 20 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा था। ऐसे में पिछले तीन से जारी कार्रवाई आज भी जारी रहेगी। टीम आज भी कई लॉकर खंगालेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि अभी अवैध संपत्ति का आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है।

Hindi News / Udaipur / 50kg गोल्ड… 5 करोड़ कैश, उदयपुर में IT रेड में मिला और भी बहुत कुछ

ट्रेंडिंग वीडियो