सप्ताहभर भारी बारिश का दौर
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा की माने तो राजस्थान में बन रहे सारे सिस्टम सक्रिय मानसून के लिए उपयुक्त हैं। अगले 24 घंटों के भीतर बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होगा, जिसके चलते 20 से 23 जुलाई के बीच राजस्थान के कुछ जिलों में भारी बारिश दर्ज हो सकती। उधर, कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद राजस्थान में सप्ताहभर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
करणी एनिकट की रपट से फिसली बाइक, तीन मिनट तक थमी रही सांसें, देखें Video
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
20 जुलाई – बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उयदपुर, जालोर और पाली जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।
21 जुलाई- अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर और पाली जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया हैं।
22 जुलाई – हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में अति भारी बारिश और बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जालोर,जोधपुर, नागौर और पाली जिले में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।
23 जुलाई- अजमेर,भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।