मोरवानिया का टूटा पुल
उदयपुर से शहर से नजदीक मोरवानिया का पुल भी टूट गया। मोरवानिया पुलिया टूट जाने से मोरवानिया- नाथावतों का गुड़ा गांव के बीच सीधा संपर्क कट गया।
ऋषभदेव में सबसे अधिक वर्षा
जल संसाधन विभाग के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे में उदयपुर जिले में सर्वाधिक बारिश ऋषभदेव में करीब साढ़े छह इंच हुई है। इसके अलावा जिले में बड़गांव तहसील मुख्यालय पर 4, वल्लभनगर, भींडर, बारापाल और गोगुंदा में 3-3 इंच, कुराबड़ और झाड़ोल में ढाई-ढाई इंच बारिश हुई है।
इन जिलों में आज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र बुधवार को कमजोर होकर साइक्लोनिक सर्कुलेशन में परिवर्तित हो चुका है तथा वर्तमान में दक्षिणी पश्चिम राजस्थान क्षेत्र के ऊपर स्थित है। इसका असर ये होगा कि जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। जयपुर, भरतपुर और बीकानेर में भी कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश देखने को मिल सकती है।