उदयपुर से मावली मेल एक्सप्रेस में 30 रुपए का किराया लिया जाता है। पेसेंजर ट्रेनों में पेसेंजर टिकट लेने पर अब 10 रुपए ही लगेंगे। इसी प्रकार चित्तौड़ तक के मेल एक्सप्रेस में 55 रुपए का टिकट बनता है, जो पेसेंजर ट्रेन में अब 25 रुपए ही लगेगा।
यह भी पढ़ें – राजस्थान के इस किसान ने अपनाई जैविक खेती, अब भुसावरी संतरे से कमा रहा लाखों रुपए