मस्जिद के लिए भी बनाई कलाकृति
शिल्पकार सक्का ने अयोध्या में बन रही मस्जिद के लिए भी सोने की ईंट, वजू के लिए जग और कुरान शरीफ तैयार की है। करीब 200 मिली ग्राम सोने का इस्तेमाल इसे बनाने में किया गया है। सक्का ने बताया कि उन्होंने दोनों कलाकृतियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राममंदिर और बाबरी मस्जिद ट्रस्ट को पत्र लिखकर इन कला कृतियों को मंदिर और मस्जिद में सुशोभित करने की मांग की है। स्वीकृति मिलने के बाद इन सूक्ष्म कलाकृतियों को वहां के लिए भेंट कर देंगे।
अनूठी कहानी, सावन में हर सोमवार को यहां शिव दर्शनों के लिए आते हैं नाग
सक्का के नाम हैं कई विश्व रेकॉर्ड
गोल्ड मिनीचर आर्टिस्ट इकबाल सक्का 100 विश्व रेकॉर्ड हासिल करने वाले देश के एकमात्र आर्टिस्ट हैं। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रेकॉर्ड, यूनिक वर्ल्ड रेकॉर्ड, वर्ल्ड रेकॉर्ड इंडिया, इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड, गोल्डन बुक ऑफ रेकॉर्ड, वर्ल्ड रेकॉर्ड इंडिया और मीरेकल्स वर्ल्ड रेकॉर्ड सहित कई रिकॉर्ड उनके नाम हैं।