14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेट के नि:शुल्क आवेदन के साथ अब फ्री कोचिंग सुविधा भी, सीएटीई महाविद्यालय की इंजीनियर्स को लेकर पहल

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
ctae

गेट के नि:शुल्क आवेदन के साथ अब फ्री कोचिंग सुविधा भी, सीएटीई महाविद्यालय की इंजीनियर्स को लेकर पहल

डॉ. सुशील सिंह चौहान/ उदयपुर. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी) के संघटक कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग (सीटीएई) उनके स्तर पर तैयार किए जा रहे इंजीनियर्स के भविष्य को लेकर खासा चिंतित है। यही वजह है कि महाविद्यालय प्रशासन अंतिम वर्ष इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को नि:शुल्क सुविधा देकर ग्रेज्युएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) के आवेदन भरवा रहा है। एक साल पहले आवेदन की नि:शुल्क सुविधा देने वाले कॉलेज ने इस बार विद्यार्थियों की परीक्षा तैयारी को लेकर नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत विद्यार्थियों को इसी महाविद्यालय परिसर में आवश्यक कोचिंग की सुविधा भी नि:शुल्क दी जा रही है। इस उम्मीद के साथ ही इंजीनियर्स समय रहते आवश्यक परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर क्षेत्र में रोजगार को लेकर उचित स्थान बना सकें। महाविद्यालय की ओर से कोचिंग के नाम से सालाना 4 लाख से अधिक का भुगतान निजी कोङ्क्षचग एजेंसी को किया जा रहा है। गौरतलब है कि अब तक के गेट परिणामों के तहत महाविद्यालय की सफलता दर करीब 20 से 25 फीसदी रहती है।

कोचिंग के साथ स्कील ट्रेनिंग
महाविद्यालय में व्यवस्था के तहत अंतिम वर्ष के इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को सप्ताह में शुक्रवार, शनिवार व रविवार को सुबह 8 से 10 के बीच कोचिंग सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इंजीनियर्स को रोजगार व विकास कौशल की सुविधा से जोड़ते हुए महाविद्यालय सप्ताह में सोमवार से गुरुवार के बीच सुबह ९ से ११ बजे के बीच विद्यार्थियों को कम्यूनिकेशन, राइटिंग, डिबेट्स, ग्रुप डिस्कशन, इन्टरव्यू स्कील डवलप करने के लिए भी सक्रिय है। कोङ्क्षचग व स्कूल में अंतिम वर्ष के करीब ३२५ विद्यार्थी सक्रिय हैं।

READ MORE : video : यहां कई विद्यालयों में पोषाहार सामग्री की नहींं हो रही सप्लाई..बच्चे घर से खाना लाने को हो रहे विवश

इतनी हैं ब्रांच
महाविद्यालय के अधीन वर्तमान में मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल, सिविल, माइनिंग, एग्रीकल्चर, इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, कम्प्यूटर साइंस की ब्रांच संचालित हैं। इन विषयों में ही पीजी (एम. टेक) एवं पीएचडी जैसी सुविधाएं भी हैं।

जारी हैं प्रयास
महाविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों को रोजगार मुहैया कराने के साथ उनके भविष्य को लेकर कार्ययोजना बनाकर अमलीजामा पहनाने के प्रयास जारी हैं। उम्मीद है कि इस बार गेट परीक्षा के परिणामों में इजाफा होगा।
एस. जिंदल, कॉर्डिनेटर, आईईडीसी न्यूजेन


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग