उदयपुर

जेब ढीली करो और सीट लो…उदयपुर की दो रेलगाडिय़ों में मिलेगी सुविधा

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरDec 21, 2018 / 07:38 pm

Krishna

railway station

धीरेंद्र जोशी/उदयपुर . रेलवे ने आमजन को राहत देने के लिए कुछ ट्रेनों में कम दूरी के यात्रियों के लिए विशेष सुविधा दी है। इसके तहत द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच को साधारण श्रेणी के लिए कुर्सीयान में तब्दील किया है। इससे यात्रियों को उपलब्ध सीट मिल सकेगी और आरक्षित कोच की तुलना में किराया भी कम देना होगा।यात्री को सामान्य श्रेणी का टिकट लेकर इस कोच में बैठना होगा। 15 रुपए अतिरिक्त देने पर टीटी उपलब्ध सीट यात्री को देगा। ऐसे शयनयान को डि-रिजव्र्ड-साधारण, द्वितीय कुर्सीयान नाम दिया गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार कुछ ट्रेनों के शयनयान कोच में दिन में कुछ स्टेशनों के बीच प्राय: आरक्षित यात्री नहीं बैठते और कोच खाली रहते हैं जबकि अनारक्षित कोच में भारी भीड़ रहती है। इसके मद्देनजर उक्त सुविधा दी गई है।
उदयपुर से इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस में जयपुर से खजुराहो तक एस-8 एवं एव-9 में द्वितीय कुर्सीयान एवं उदयपुर-रतलाम एक्सप्रेस में उदयपुर से रतलाम 3 शयनयान साधरण श्रेणी में यह सुविधा उपलब्ध होगी।

Hindi News / Udaipur / जेब ढीली करो और सीट लो…उदयपुर की दो रेलगाडिय़ों में मिलेगी सुविधा

लेटेस्ट उदयपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.