scriptCongress Chintan Shivir 2022 : मेवाड़ पहुंचे राहुल गांधी, रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत | Congress Chintan Shivir 2022 Udaipur Rajasthan Live News Updates | Patrika News
उदयपुर

Congress Chintan Shivir 2022 : मेवाड़ पहुंचे राहुल गांधी, रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत

ट्रेन से सुबह चेतक एक्सप्रेस से पहुंचेंगे राहुल,सोनिया दोपहर व प्रियंका फ्लाइट से पहुंचेगी

उदयपुरMay 13, 2022 / 09:01 am

Mukesh Hingar

rahul_gandhi_udaipur.jpg
नव संकल्प शिविर को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार सवेरे उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन पर उतरे। सुबह 7.40 बजे स्टेशन पर रेलगाड़ी पहुंची तो कांगेस जिंदाबाद के नारे लगने लगे।स्टेशन पर राहुल के स्वागत करने के लिए कांग्रेस के आला नेताओं के साथ ही उदयपुर के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। बाद में वे बस में सवार होकर चिंतन शिविर वाले स्थान के लिए रवाना हुए। राहुल के नजदीक की सीट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठे।
राहुल गांधी के साथ वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, भंवर जितेन्द्रसिंह, भूपेश बघेल सहित कई नेता थे। स्टेशन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आदि ने स्वागत किया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सुबह 11.15 बजे एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचेगी। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से कोडियात स्थित हेलीपेड पर पहुंचेगी। यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उनका स्वागत करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रियंका गांधी सुबह 8.15 बजे डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचेगी, वहां से वे हेलीकॉप्टर से कोडियात हेलीपेड पर पहुंचेगी।
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन सुरक्षा घेरे में
कांग्रेस के नव संकल्प शिविर को लेकर शहर में वीवीआइपी मूवमेंट को लेकर सुरक्षा एजेंसिया चाक चौबंद रहीं। दिनभर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। एयरपोर्ट पर वीआइपी के पहुंचने पर एस्कॉर्ट के साथ अलग-अलग होटलों में पहुंचाया गया। इस बीच सभी जगह पुलिस ने बिना जांच पड़ताल किसी को भी प्रवेश नहीं दिया। मार्ग भर में पुलिस बल तैनात था, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
photo_2022-05-13_08-34-08.jpg
rahul_gandhi.jpg
udaipur_033.jpg
वीआइपी मूवमेंट के मद्देनजर शहर के करीब 40 किलोमीटर क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में लिया गया है। सर्वाधिक व्यवस्था डबोक एयरपोर्ट से लेकर होटल ताज अरावली और अनन्ता तक की गई है। मार्ग भर में भारी पुलिस बल तैनात करने के साथ ही जगह-जगह फिक्स पॉइंट और नाकाबंदी की गई है। देर रात तक यहां आने जाने वालों की जांच और पूछताछ की गई।
udaipur_022.jpg
उदयपुर में कांग्रेस का नवसंकल्प शिविर आज से

रेलवे स्टेशन पर बिना पास किसी का प्रवेश नहीं, गांधी का स्वागत करने बड़ी संख्या में जुट रहे कार्यकर्ता

नई दिल्ली से चेतक एक्सप्रेस से उदयपुर आए राहुल गांधी
राहुल गांधी का कांग्रेस की ओर से उदयपुर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया

राहुल गांधी के साथ वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, भंवर जितेन्द्रसिंह, भूपेश बघेल सहित कई नेता आए

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सुबह 11.15 बजे एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचेगी।

उदयपुर में वीवीआइपी मूवमेंट को लेकर सुरक्षा एजेंसिया चाक चौबंद
udaipur_011.jpg

उदयपुर रेलवे स्टेशन से बस से रिसोर्ट तक जाते हुए राहुल गांधी व अन्य नेता को देखे वीडियो में

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8armd2

Hindi News / Udaipur / Congress Chintan Shivir 2022 : मेवाड़ पहुंचे राहुल गांधी, रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो