नव संकल्प शिविर को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार सवेरे उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन पर उतरे। सुबह 7.40 बजे स्टेशन पर रेलगाड़ी पहुंची तो कांगेस जिंदाबाद के नारे लगने लगे।स्टेशन पर राहुल के स्वागत करने के लिए कांग्रेस के आला नेताओं के साथ ही उदयपुर के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। बाद में वे बस में सवार होकर चिंतन शिविर वाले स्थान के लिए रवाना हुए। राहुल के नजदीक की सीट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठे।
राहुल गांधी के साथ वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, भंवर जितेन्द्रसिंह, भूपेश बघेल सहित कई नेता थे। स्टेशन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता रणदीप सूरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आदि ने स्वागत किया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सुबह 11.15 बजे एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचेगी। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से कोडियात स्थित हेलीपेड पर पहुंचेगी। यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उनका स्वागत करेंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रियंका गांधी सुबह 8.15 बजे डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचेगी, वहां से वे हेलीकॉप्टर से कोडियात हेलीपेड पर पहुंचेगी।
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन सुरक्षा घेरे में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर को लेकर शहर में वीवीआइपी मूवमेंट को लेकर सुरक्षा एजेंसिया चाक चौबंद रहीं। दिनभर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। एयरपोर्ट पर वीआइपी के पहुंचने पर एस्कॉर्ट के साथ अलग-अलग होटलों में पहुंचाया गया। इस बीच सभी जगह पुलिस ने बिना जांच पड़ताल किसी को भी प्रवेश नहीं दिया। मार्ग भर में पुलिस बल तैनात था, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
वीआइपी मूवमेंट के मद्देनजर शहर के करीब 40 किलोमीटर क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में लिया गया है। सर्वाधिक व्यवस्था डबोक एयरपोर्ट से लेकर होटल ताज अरावली और अनन्ता तक की गई है। मार्ग भर में भारी पुलिस बल तैनात करने के साथ ही जगह-जगह फिक्स पॉइंट और नाकाबंदी की गई है। देर रात तक यहां आने जाने वालों की जांच और पूछताछ की गई।
उदयपुर में कांग्रेस का नवसंकल्प शिविर आज से रेलवे स्टेशन पर बिना पास किसी का प्रवेश नहीं, गांधी का स्वागत करने बड़ी संख्या में जुट रहे कार्यकर्ता नई दिल्ली से चेतक एक्सप्रेस से उदयपुर आए राहुल गांधी
राहुल गांधी का कांग्रेस की ओर से उदयपुर रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया राहुल गांधी के साथ वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, भंवर जितेन्द्रसिंह, भूपेश बघेल सहित कई नेता आए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सुबह 11.15 बजे एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचेगी।
उदयपुर में वीवीआइपी मूवमेंट को लेकर सुरक्षा एजेंसिया चाक चौबंद
उदयपुर रेलवे स्टेशन से बस से रिसोर्ट तक जाते हुए राहुल गांधी व अन्य नेता को देखे वीडियो में
Hindi News / Udaipur / Congress Chintan Shivir 2022 : मेवाड़ पहुंचे राहुल गांधी, रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत