scriptसिटी बसें चलाने पूणे-अहमदाबाद की कंपनियां आई | city bus service in udaipur, ahmedabad and pune city bus, udiapur news | Patrika News
उदयपुर

सिटी बसें चलाने पूणे-अहमदाबाद की कंपनियां आई

उदयपुर में 26 सिटी बसों का होगा संचालन
 

उदयपुरMar 17, 2020 / 11:35 am

Mukesh Hingar

city bus service in udaipur

city bus service in udaipur

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. शहर में सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को स्थापित करने के दौड़ में 26 सिटी बसों के संचालन के लिए टेंडर सोमवार को खोले गए। इसमें पूणे व अहमदाबाद की दो कंपनियों ने इसमें भाग लिया है। अब अधिकारियों का जोर रहेगा कि जल्दी से तकनीकी बीड का अध्ययन किया जाएगा। उदयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी लि. ने सिटी बसों के संचालन को लेकर टेंडर खोले। सोमवार को सिटी बस संचालन के लिए तकनीकी बीड खोली गई। अब दोनों कंपनियों के तकनीकी पहलुओं का अध्ययन किया जाएगा, इसमें सफल रहने वाली कंपनियों की वित्तीय बीड खोली जाएगी।
बसों के संचालन का एक्शन प्लान
– 25 मार्च तक टेंडर प्रक्रिया पूरी हो
– 1 अप्रेल तक कार्यादेश दे दिया जाए
– 1 जुलाई से बसें शुरू कर दी जाए

इन रूटों पर चलेगी 26 बसें
1. बलीचा से बडग़ांव
2. तीतरड़ी से बडग़ांव
3. रामपुरा से डबोक
4. अम्बेरी से बलीचा
5. गोवर्धन विलास से हिरणमगरी, प्रतापनगर, हिरणमगरी, प्रताप गौरव केन्द्र आदि इलाके

Hindi News / Udaipur / सिटी बसें चलाने पूणे-अहमदाबाद की कंपनियां आई

ट्रेंडिंग वीडियो