scriptCDS Bipin Rawat Helicopter Crash : सीडीएस बिपिन रावत सहित सभी शहीदों को लेकसिटी ने दी श्रद्धांजलि | CDS Bipin Rawat Helicopter Crash news, udaipur latest news patrika | Patrika News
उदयपुर

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash : सीडीएस बिपिन रावत सहित सभी शहीदों को लेकसिटी ने दी श्रद्धांजलि

CDS Bipin Rawat – उदयपुर में विभिन्न संगठनों ने पुष्पांजलि देते हुए रावत के काम को याद करते हुए इसे संपूर्ण राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

उदयपुरDec 10, 2021 / 09:55 am

Mukesh Hingar

bipin_rawat_cds_मालदास स्ट्रीट में सीडीएस रावत को पुष्पांजलि देते व्यापारी।

bipin_rawat_cds_मालदास स्ट्रीट में सीडीएस रावत को पुष्पांजलि देते व्यापारी।

उदयपुर. तमिलनाडु में बुधवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त की घटना में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल (सीडीएस) बिपिन रावत CDS Bipin Rawat उनकी पत्नी मधुलिका रावत शहीद 13 जनों के निधन पर शहर में पुष्पांजलि दी गई। रावत के काम को याद करते हुए इसे संपूर्ण राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने रावत के निधन पर दु:ख जताते हुए कहा कि रावत ने अपने साहसिक एवं उत्कृष्ट कार्यों से मान बढ़ाया और यही कारण है कि देश के प्रधानमंत्री ने सेना में यह पद सुजित कर उन्हें देश की सुरक्षा का विशेष भार सौंपा, उनके कार्यों को मान दिया सम्मान दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद श्रीमाली ने कहा की रावत एक असाधारण सैन्य योग्यता के धनी व्यक्ति थे।
शान्तिपीठ संस्थान में रावत को श्रद्धांजलि दी गई। शान्तिपीठ के अनन्त गणेश त्रिवेदी ने कहा कि अजेय साहस और शौर्य के धनी रावत राष्ट्र के हृदय में अमर रहेंगे। चिंतक मोहन सिंह कोठारी ने कहा कि वे साहसी, स्वाभिमानी और दृढ़ प्रतिज्ञ यौद्धा थे। प्रो. एस आर व्यास, डॉ ललित पाण्डेय आदि ने पुष्पांजलि दी।
मालदास स्ट्रीट व्यापार संघ के सदस्यों ने रावत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी। संघ के संरक्षक कमल बाबेल,वेद प्रकाश अरोड़ा, अध्यक्ष हीरालाल जैन, मंत्री मयंक लोढ़ा, प्रचार प्रसार मंत्री अजय बडाला व कार्यकारिणी सदस्य एवं समस्त व्यापारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री लश्करी अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष रामचंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता, सचिव शिव प्रकाश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल आदि ने 2 मिनट का मौन रखा।
विद्या निकेतन बालिका माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4 में प्रार्थना सभा म रावत ,उनकी पत्नी और अन्य सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर मौन रखा गया। विद्या भारती के चितौड़ प्रांत शिशु वाटिका प्रमुख अनिता सेन, जिला शिशु वाटिका प्रमुख हेमलता दवे और प्रधानाचार्य मीना बागरेचा ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल एवं महामंत्री पारस सिंघवी ने कहा कि यह राष्ट्र सभी शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा। शुक्रवार शाम 5 बजे सूरजपोल चौराहा, कंट्रोल रूम के बाहर श्रद्धांजलि दी जाएगी।
bipin_rawat_उदयपुर के साइंस कॉलेज में शहीदों को पुष्पांजलि देते हुए।
दी उदयपुर ट्रांसपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन के संरक्षक पुष्पराज मेहता, पूर्व अध्यक्ष पंडित लक्ष्मीनारायण गौड़, नवनीत अरोड़ा, शम्भू जैन, चंचल कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राणावत, उपाध्यक्ष ललित झंवर, सहसचिव मनप्रीत खेड़ा, कोषाध्यक्ष सतीश भराडिया, नरेन्द्रसिंह शेखावत आदि ने रावत सहित सभी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यकारिणी में विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष चिराग चौधरी, अंशुल सालवी, दुर्गेश तेली, गिरीश पाटीदार के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। नाकोड़ा नगर विकास समिति अध्यक्ष महेश कुमार व्यास सचिव भैरू सिंह राठौड़ संयुक्त सचिव हरीश चंद्र जोशी संरक्षक अंबालाल शर्मा आदि ने रावत को पुष्पांजलि दी।
सेवार्थ योग, आयुर्वेद एवं यज्ञ संस्थान द्वारा शान्ति यज्ञ कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन संस्थान आश्रम शिवालय, सेक्टर 6 में हुआ। यज्ञ के पुरोहित संस्थान अध्यक्ष डॉ भूपेन्द्र शर्मा ने पुष्पांजलि दी।
कांग्रेस मीडिया सेंटर के अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने शहीद स्मारक पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
पशुपालन परिवार ने चेतक सर्कल स्थित पशु चिकित्सालय परिसर में राजस्थान पशु चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश चन्द्र सारड़ा, एवं महासचिव डॉ. सुरेश जैन ने पुष्पांजलि दी। इस दौरान उप निदेशक डॉ. लक्ष्मीनारायण, डॉ. शरद अरोड़ा, डॉ. महेन्द्र मेहता आदि उपस्थित थे।
देहात जिला कांग्रेस कमेटी कार्यलय पर जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला, टीटू सुथार, दिनेश पानेरी, गोपाल लाल सरपटा आदि ने मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Hindi News / Udaipur / CDS Bipin Rawat Helicopter Crash : सीडीएस बिपिन रावत सहित सभी शहीदों को लेकसिटी ने दी श्रद्धांजलि

ट्रेंडिंग वीडियो