scriptबीएन यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 14 से, तीन घंटे का होगा पेपर | BN University examinations from 14 | Patrika News
उदयपुर

बीएन यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 14 से, तीन घंटे का होगा पेपर

राज्य सरकार के निर्देश के बाद तैयारियां शुरू

उदयपुरSep 08, 2020 / 11:55 pm

jitendra paliwal

बीएन यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 14 से, तीन घंटे का होगा पेपर

बीएन यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 14 से, तीन घंटे का होगा पेपर

उदयपुर. भूपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी की काउंसिल ऑफ डीन की मंगलवार को हुई बैठक में शेष परीक्षाएं 14 सितम्बर से कराने का निर्णय लिया गया। रजिस्ट्रार रघुवीर सिंह चौहान ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार स्नातक व स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षाएं 14 सितम्बर से कराने के निर्णय की पालना में व्यवस्थाएं की जाएंगी। परीक्षा का समय तीन घण्टे रखा गया है। टाइमटेबल विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। बैठक के निर्णयानुसार परीक्षार्थी को एक घण्टे पहले उपस्थित होकर थर्मल स्कैनिंग, सेनेटाइजेशन करवाना होगा। विवि में अध्ययनरत अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी जल्द करवाने का निर्णय लिया गया।
सुविवि : अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 17 सितंबर से
उदयपुर. मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय की यूजी एवम पीजी की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं अब 17 सितंबर से शुरू होंगी। पूर्व में यह 12 सितम्बर से होने वाली थी, लेकिन इसमें परिवर्तन किया है। टाइम टेबल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। तीन पारी में होने वाली परीक्षा में प्रश्न-पत्र दो घंटे का होगा।

Hindi News / Udaipur / बीएन यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 14 से, तीन घंटे का होगा पेपर

ट्रेंडिंग वीडियो