scriptराजस्थान में भारत बंद के बीच आई बड़ी खबर, इस शहर में तनाव के हालात, मौके पर पुलिस बल तैनात | Big news came amid Bharat Bandh in Rajasthan, Tense situation in Udaipur | Patrika News
उदयपुर

राजस्थान में भारत बंद के बीच आई बड़ी खबर, इस शहर में तनाव के हालात, मौके पर पुलिस बल तैनात

Udaipur news: भारत बंद के चलते राजस्थान में कई जगह बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। इसी बीच एक शहर में हालात तनावपूर्ण है। जिसके चलते मौके पर पुलिस बल तैनात है।

उदयपुरAug 21, 2024 / 01:50 pm

Anil Prajapat

Udaipur latest update news-1
Udaipur news: उदयपुर। राजस्थान में भारत बंद के बीच बड़ी खबर सामने आई है। उदयपुर जिले के मोचीवाड़ा इलाके में तनाव के बीच पुलिस बल तैनात किया गया है। दरअसल, मोचीवाड़ा स्थित मंदिर के पास झूठन डालने पर बवाल मच गया। इस घटना को लेकर समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
पुलिस के मुताबिक उदयपुर के मोचीवाड़ा इलाके में देर रात अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर के पास मांस के टुकड़े फेंक दिए थे। आज सुबह जब लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तभी घटना से गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दयिा और नारेबाजी की। इस पर पुलिस अधिकारियों ने लोगों से समझाइश की और मामला शांत कराया। फिलहाल, मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
Udaipur latest update news
यह भी पढ़ें

Bharat Bandh: भारत बंद के चलते राजस्थान में रोडवेज बसों के थमे पहिए, लो-फ्लोर बसों का संचालन भी रोका

उदयपुर के बाजारों में पसरा सन्नाटा

इधर, भारत बंद के चलते उदयपुर के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। बापू बाजार, शक्ति नगर, देहली गेट सहित के आसपास के बाजारों में दुकानें बंद है। उदयपुर में आज स्कूलें खुली। लेकिन, कई स्कूलों में कम ही संख्या में बच्चे पहुंचे। कई जगह परिजन आज परिजनों ने अपने बच्चों को स्कूल ही नहीं भेजा। हालांकि, बंद से आवश्यक सेवाओं एम्बुलेंस, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, डेयरी और पेट्रोल पंप को बाहर रखा है। बंद के चलते शहरभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है।

यह भी पढ़ें

Bharat Bandh Today: राजस्थान में कहां-कहां दिख रहा बंद का असर, जानिए भारत बंद से जुड़ी हर अपडेट

उदयपुर में हाल ही में हुआ था खूब हंगामा

बता दें कि​ उदयपुर में लगातार चर्चा में है। हाल में ही यहां सरकारी स्कूल में चाकूबाजी की घटना के बाद जमकर बवाल मचा था। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी कर दी थी और नेटंबदी का ऐलान किया था। हालांकि, चाकूबाजी में घायल स्टूडेंट की 19 अगस्त को मौत हो गई थी। जिसका मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया था। दो साल पहले भी कन्हैयालाल हत्याकांड के कारण भी उदयपुर काफी चर्चा में रहा था।

Hindi News/ Udaipur / राजस्थान में भारत बंद के बीच आई बड़ी खबर, इस शहर में तनाव के हालात, मौके पर पुलिस बल तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो