Bamboo plantation तीन वर्ष बाद ग्रामीणों के रोजगार का जरिया बनेंगे बांस
Bamboo plantation तीन वर्ष बाद ग्रामीणों के रोजगार का जरिया बनेंगे बांस
बांस के पौधों का निरीक्षण
बावलवाड़ा. (उदयपुर). केंद्रीय खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने क्षेत्र के निचला मांडवा गांव में पहुंचकर बोर्ड द्वारा आसाम से लाकर लगाए गए 5 हजार बांस के पौधों का निरीक्षण किया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सांसद अर्जुन लाल मीणा के प्रयासों से केंद्रीय खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा निचला मांडवा गांव में गत वर्ष 4 जुलाई को 5 हजार बांस के पौधे लगाए गए थे। सक्सेना ने पौधों का निरीक्षण करने के पश्चात प्रगति पर संतोष व्यक्त किया तथा उपस्थित ग्रामीणों से नियमित रूप से पौधों की सुरक्षा तथा देखभाल करने का अनुरोध किया। सक्सेना ने कहा कि 3 वर्षों में यह पौधे तैयार हो जाएंगे। जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को आर्थिक लाभ मिलेगा तथा यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से भी विकसित होगा, सक्सेना ने कहा कि यहां ट्रेनिंग सेंटर भी खोला जाएगा। जिससे स्थानीय निवासियों को प्रशिक्षण प्रदान कर स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सांसद मीणा के प्रयासों से प्लांटेशन के चारों ओर बाउंड्री वाल का निर्माण भी कराया जाएगा, जिससे इसकी सुरक्षा हो सकेगी। इस अवसर पर बोर्ड के संभागीय निदेशक गुलाब सिंह गरासिया, पूर्व प्रधान शालिग्राम खराड़ी, समाजसेवी पारस जैन, सरपंच हेमलता मीणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य देवीलाल डामोर, नानालाल मसार तथा हजारीलाल आदि उपस्थित थे।
………………………
बांस से बनी सामग्री की प्रदर्शनी लगाई
पत्रिका न्यू•ा नेटवर्क
ह्म्ड्डद्भड्डह्यह्लद्धड्डठ्ठश्चड्डह्लह्म्द्बद्मड्ड.ष्शद्व
मूंगाणा. वनधन केन्द्र अणत ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में राजीविका महिला समूह द्वारा विभिन्न प्रकार के घर में सजावट के लिए बंास की लकड़ी से बने घरेलू उपयोग में आने वाली सामग्री की प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी का उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने अवलोकन किया। आयुक्त द्वारा ग्रामीण महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षण देकर मास्टर ट्रेनर बनकर दूसरे वंदन केन्द्र में यह प्रशिक्षण देने को कहा। साथ ही बंास के उत्पाद की ज्यादा से ज्यादा वैरायटी और क्वालिटी युक्त उत्पाद बनाने को कहा। राजीविका के ४८० महिला समूह है इन सभी समूहों में आमदनी को लेकर अपना हुनर तय करना होगा। उन्होंने कहा कि बहुत ही अच्छे कार्य किए जा रहे हैं। जिससे आपके आसपास के महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इसीके साथ जिला परियोजना प्रंबधक राजीविका जितेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि महिलाओं के लिए यह रोजगार का अवसर है। जिसमें उपखंड अधिकारी रामचन्द्र खटीक , गिरधारीलाल, दीपक चौबीसा, ब्लॅाक प्रंबधक घनश्याम लोधा, धरियावद तहसीलदार शांतिलाल जैन, कलस्टर प्रभारी रवीना, तारा, सीमा मीणा, कमला, सविता, आशा, राधा आदि उपस्थित थे। महिलाओं द्वारा कमिश्रर राजेन्द्र भट्ट के नाम की नेम प्लेट बनाई गई, जो बांस की लकड़ी पर बनी थी, उसकी काफी सराहना हुई। नेम प्लेट महिलाओं द्वारा भट्ट को भेंट की गई।
Hindi News / Udaipur / Bamboo plantation तीन वर्ष बाद ग्रामीणों के रोजगार का जरिया बनेंगे बांस