– मनवाखेड़ा से तितरड़ी, कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र जाने के लिए एन.एच.-8 बाइपास पर अण्डरपास निर्माण करेंगे
– अम्बेरी के खसरा संख्या 2275, 2277 तथा राजस्व ग्राम वाडा के खसरा संख्या 326, 327, 328 न्यास खातेदारी भूमि मे 60 फीट सडक़ का निर्माण
– चित्रकूट नगर आवासीय योजना एवं राजस्व ग्राम भुवाणा, सुखेर, अम्बेरी आदि मे सडक़ सुदृढीकरण एवं पेच रिपेयरिंग का कार्य
– न्यू आर.टी.ओ. से 100 फीट एवं 60 फीट जंक्शन तक जाने वाली 60 फीट सडक़ का सुदृढ़ीकरण
– मुख्य 100 फीट रोड से मीरा नगर स्कीम एवं भुवाणा गांव को जोडने वाली 60 फीट रोड का निर्माण
– मीरा नगर ब्लॉक-सी मे 30 फीट, 40 फीट, 60 फीट एवं 80 फीट सडक़ सुदृढ़ीकरण का कार्य
– दक्षिण विस्तार योजना, बलीचा में सामुदायिक भवन के चारों ओर सडक़ निर्माण
– टाइगर हिल योजना (लई का गुड़ा) में सडक़ निर्माण
– दूधतलाई से सीसारमा गांव (पिछोला रिंग रोड) पर पीसीसी पोल लगा एलईडी लाइट लगाई जाएगी
– हवाला गांव से बड़ी गांव तक प्रस्तावित 60 फीट रोड़ मार्गाधिकार मे आ रही 11 के.वी एवं एल.टी.लाइन की शिफ्टिंग की जाएगी। यहां ऑक्टागोनल पोल लगा एलईडी लाइट लगाई जाएगी।
– वाड़ा ढिकली में तालाब से एन.एच.-27 के बाईं तरफ कच्चे नाले को पक्का करेंगे
– बांकी हिल्स से राजस्व ग्राम बलीचा के खसरा नं. 655 तक आरसीसी नाला निर्माण
– पेट्रोल पम्प से यूनिवर्सिटी सडक तक जाने वाली 100 फीट सडक़ के सहारे मिसिंग लिंक नाला निर्माण