scriptbahubali hills udaipur टूरिस्ट डेस्टिनेशन बाहुबली हिल्स पर बहुत कुछ बदलेगा, पढ़े क्या-क्या होगा वहां…. | bahubali hills udaipur in rajasthan, lakecity new tourist destination | Patrika News
उदयपुर

bahubali hills udaipur टूरिस्ट डेस्टिनेशन बाहुबली हिल्स पर बहुत कुछ बदलेगा, पढ़े क्या-क्या होगा वहां….

यूआइटी ट्रस्ट ने पिछले दिनों बैठक में लिए निर्णय, Bahubali Hills Udaipur वहां सुविधाएं विकसित की जाएगी
 

उदयपुरFeb 06, 2022 / 12:39 pm

Mukesh Hingar

bahubali hills udaipur बाहुबली हिल्स

bahubali hills udaipur बाहुबली हिल्स

मुकेश हिंगड़

लेकसिटी उदयपुर में टूरिस्ट डेस्टिनेशन Bahubali Hills Udaipur बहुत कुछ बदलेगा। बड़ी तालाब स्थित बाहुबली हिल्स को संवारने के लिए यूआइटी ने योजना बनाई है। इसमें वहां पाथवे से लेकर पार्किंग तक बनाई जाएगी। वहां सीमेंट का क्रंकीट खड़ा नहीं कर उसे वहां मिट्टी और वहीं के पत्थर को काम में लिया जाएगा।
पिछले दिनों नगर विकास प्रन्यास (यूआइटी) ट्रस्ट की बैठक में यूआईटी चेयरमैन व जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में निर्णय किए गए। ट्रस्ट ने बाहुबली हिल्स पर विभिन्न विकास कार्य के लिए 96 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की। इस टूरिज्म स्थल के विकास को हाथ में लिया गया, जिसमें पहले चरण में अभी जो छोटा सा रास्ता है उसे ठीक करते हुए वहां पाथवे का निर्माण किया जाएगा। नीचे पार्किंग स्थल, प्रवेश का रास्ता व जन सुविधाएं विकसित की जाएंगी। ग्रीन पॉकेट को लेकर पौधरोपण भी किया जाएगा। हिल्स के टॉप पर भी काम किया जाएगा। पाथवे में सीनियर सिटीजन के बैठने के प्रबंध किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि हिल्स पर्यटकों व शहरवासियों की खासी पसंद है। बारिश के समय तो वहां सबसे ज्यादा भीड़ रहती है।
डिविडिंग के पांच साल का संचालन-संधारण भी

सचिव अरुण कुमार हासिजा ने बताया कि ट्रस्ट ने फतहसागर एवं उदयसागर झील में नियमित सफाई के लिए नई डिविडिंग मशीन खरीदने का भी निर्णय लिया। इसमें मशीन का पांच वर्ष के लिए संचालन एवं संधारण भी होगा। दोनों मशीन के लिए 4.90 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति देते हुए उसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया।
एक अंडरपास व सडक़ों को मंजूरियां
– मनवाखेड़ा से तितरड़ी, कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र जाने के लिए एन.एच.-8 बाइपास पर अण्डरपास निर्माण करेंगे
– अम्बेरी के खसरा संख्या 2275, 2277 तथा राजस्व ग्राम वाडा के खसरा संख्या 326, 327, 328 न्यास खातेदारी भूमि मे 60 फीट सडक़ का निर्माण
– चित्रकूट नगर आवासीय योजना एवं राजस्व ग्राम भुवाणा, सुखेर, अम्बेरी आदि मे सडक़ सुदृढीकरण एवं पेच रिपेयरिंग का कार्य
– न्यू आर.टी.ओ. से 100 फीट एवं 60 फीट जंक्शन तक जाने वाली 60 फीट सडक़ का सुदृढ़ीकरण
– मुख्य 100 फीट रोड से मीरा नगर स्कीम एवं भुवाणा गांव को जोडने वाली 60 फीट रोड का निर्माण
– मीरा नगर ब्लॉक-सी मे 30 फीट, 40 फीट, 60 फीट एवं 80 फीट सडक़ सुदृढ़ीकरण का कार्य
– दक्षिण विस्तार योजना, बलीचा में सामुदायिक भवन के चारों ओर सडक़ निर्माण
– टाइगर हिल योजना (लई का गुड़ा) में सडक़ निर्माण
पिछोला रिंग रोड पर एलइडी लाइटें लगाएंगे
– दूधतलाई से सीसारमा गांव (पिछोला रिंग रोड) पर पीसीसी पोल लगा एलईडी लाइट लगाई जाएगी
– हवाला गांव से बड़ी गांव तक प्रस्तावित 60 फीट रोड़ मार्गाधिकार मे आ रही 11 के.वी एवं एल.टी.लाइन की शिफ्टिंग की जाएगी। यहां ऑक्टागोनल पोल लगा एलईडी लाइट लगाई जाएगी।
यहां बनेंगे नाले
– वाड़ा ढिकली में तालाब से एन.एच.-27 के बाईं तरफ कच्चे नाले को पक्का करेंगे
– बांकी हिल्स से राजस्व ग्राम बलीचा के खसरा नं. 655 तक आरसीसी नाला निर्माण
– पेट्रोल पम्प से यूनिवर्सिटी सडक तक जाने वाली 100 फीट सडक़ के सहारे मिसिंग लिंक नाला निर्माण
bahubali hills udaipur टूरिस्ट डेस्टिनेशन बाहुबली हिल्स बहुत कुछ बदलेगा, पढ़े क्या-क्या होगा वहां

Hindi News / Udaipur / bahubali hills udaipur टूरिस्ट डेस्टिनेशन बाहुबली हिल्स पर बहुत कुछ बदलेगा, पढ़े क्या-क्या होगा वहां….

ट्रेंडिंग वीडियो