मेनार. जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मेनार अम्बा माता मंदिर के द्वार 111 दिन ग्रामीण श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए । कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान संक्रमण के चलते द्वार को बन्द कर दर्शन के लिए श्रद्धालुओंं का प्रवेश बन्द कर दिया था । लेकिन पिछले दिनों ठाकुर जी मन्दिर परिसर स्थित ओंकारेश्वर चबूतरे के यहां यजमानों द्वारा हवन करने के बाद ग्रामवासियों के निर्णय पर अंबामाता मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले गए । मन्दिर सेवक गणेशलाल रावल ने बताया कि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशोंं का पालन किया जाएगा। साथ ही सोशल डिस्टेंंसिंग के साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओंं को दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाएगा । वहींं मंदिर परिसर में मास्क लगाया हुआ व्यक्ति ही प्रवेश कर पाएगा।
600 साल में पहली बार बंद हुआ था मंदिर ग्रामवासियों ने बताया कि मेनार अम्बा माता मंदिर के 600 साल पुराने इतिहास में पहले कभी मंदिर के द्वार बंद नहीं हुए। लेकिन कोविड-19 संक्रमण के चलते 600 वर्षों में पहली बार अंबामाता मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद किया गया था।