राजस्थान की इन 5 अनोखी शादियों की देश—दुनिया में हुई चर्चा
संगीत सेरेमनी में परिजन थिरकेंगे, आमिर खान गाएंगे गाना
इरा खान और नूपुर शिखरे की संगीत सेरेमनी में परफॉर्म के लिए परिजनों ने डांस सीखा है। कुछ लोग ढोल पर भी डांस करेंगे। साथ ही आमिर खान बेटी के लिए स्पेशल सॉन्ग गाने वाले हैं, जिसकी प्रेक्टिस वे कर रहे हैं। शादी में शामिल होने के लिए बनारस, लखनऊ और दिल्ली से भी परिवार के सदस्य आएंगे। मां रीना दत्ता का परिवार पक्ष दिल्ली और पंजाब से आएगा।
राजस्थान में हुई ये शाही शादियां, पूरी दुनिया की टिकी इन पर नज़र
मुंबई में की कोर्ट मैरिज
इरा खान और नुपूर शिखरे ने बुधवार को मुंबई में शादी रजिस्टर्ड करवा ली। इसके बाद रात को ताज लेंड्स एंड में रिसेप्शन हुआ। इस दौरान नुपूर ट्रेडिशनल दूल्हे और बारात के बजाय वेडिंग वेन्यू तक जिम वियर पहने अपने दोस्तों के साथ जॉगिंग करते हुए पहुंचे। वहीं, अब पूरा परिवार 6-7 जनवरी तक उदयपुर पहुंच जाएगा। 8 जनवरी से आयोजन शुरू हो जाएंगे। इसमें संगीत सेरेमनी खास रहेगी।