तनीषा माली (22) दोपहर करीब 2 बजे अंबा माता थाना क्षेत्र में बूथ नंबर 112 के पास गन्ने का जूस निकाल रही थी। इस दौरान उसके सिर के बाल मशीन में फंस गए और युवती दर्द से कराहने लगी। इसी दौरान अंबामाता निवासी सिविल डिफेंस के वॉलियंटर जयसिंह सरदार वोट देकर बाहर निकले। उन्होंने मौके पर भीड़ देखी तो वे तुरंत वहां पहुंचे और युवती को निकाला और ऑटो से एमबी अस्पताल भेजा। हादसे में युवती के बाल चमड़ी सहित उधड़कर सिर से अलग हो गए थे। ऐसे में जयसिंह ने युवती के छोटे भाई को बाइक पर बिठाकर अस्पताल पहुंचे और युवती को भर्ती करवाया।
यह भी पढ़ें :
पति की मृत्यु के 15 दिन बाद भयंकर सड़क हादसे में पत्नी की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा सन्नाटा निजी अस्पताल ले गए
घायल युवती को पहले एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां से उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी और बर्न विभाग के चिकित्सक ने बताया कि ज्यादा खून बहने से युवती की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे आईसीयू में एडमिट किया गया है। जल्द ही उसका ऑपरेशन किया जाएगा। इससे पहले बीपी सहित अन्य जांच की जा रही है।