scriptसेंचुरी में दिखेगा वाइल्ड लाइफ और हेरिटेज टूरिज्म का संगम  | A confluence of wildlife and heritage tourism will be seen in the century | Patrika News
उदयपुर

सेंचुरी में दिखेगा वाइल्ड लाइफ और हेरिटेज टूरिज्म का संगम 

रूठी रानी के महल और हवा महल का जीर्णोद्धार कर इन्हें पर्यटन स्थलाें के रूप में विकसित करने की योजना है।

उदयपुरNov 16, 2024 / 10:41 am

Rudresh Sharma

रूठी रानी महल

रूठी रानी महल और जयसमंद झील का खूबसूरत नजारा

सलूम्बर जिले के जयसमंद वन्यजीव अभयारण्य में वन और विरासत के पर्यटन का संगम देखने को मिलेगा। वन विभाग की ओर से अभयारण्य में िस्थत रूठी रानी के महल और हवा महल का जीर्णोद्धार कर इन्हें पर्यटन स्थलाें के रूप में विकसित करने की योजना है। जिसके तहत विभाग की ओर से 8 करोड़ के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इसके तहत जहां दोनों महलों के जीर्णोद्धार की योजना है। वहीं यहां तक पहुंच आसान बनाने के लिए एप्रोच रोड व पेट्रोलिंग ट्रेक आदि के कार्य शामिल हैं।वन विभाग के अनुसार इन कार्यों को पयर्टन विभाग के सहयोग से कराया जाएगा। इसमें रूठी रानी महल के जीर्णोद्धार, एप्रोच रोड, रिटेनिंग वॉल, वॉटर सप्लाई सिस्टम और सोलर पैनल आदि कार्यों का 3 करोड़ का प्लान तैयार किया गया है। इसके अलावा हवा महल में मरम्मत, रेस्टोरेशन ऑफ हेरिटेज बिल्डिंग, प्लांटिंग, इंटरप्रिटेशन सेंटर, डिस्प्ले ऑफ हिस्ट्री एंड मॉन्यूमेंट्स, पेट्रोलिंग ट्रेक निर्माण, वनस्पती एवं वन्यजीवों की जानकारी देने आदि के कार्य करवाए जाएंगे। इसके लिए 5 करोड़ के प्रस्ताव बनाए हैं।

सलूम्बर जिले के पर्यटन को लगेंगे चार चांद 

यदि वन विभाग के इन प्रस्तावों को मंजूरी मिलती है तो यह सलूम्बर जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से मील का पत्थर होंगे। जिस तरह उदयपुर में सज्जनगढ़ पैलेस पर्यटकों का आकर्षण है। उसी तरह सलूम्बर के जयसमंद अभयारण्य क्षेत्र में ये दोनों महल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे। अभी दोनों जगह जीर्ण शीर्ण हालात में होने से यहां पर्यटकों का पगफैरा ना के बराबद है।

नए सिरे से शुरू किए प्रयास

जयसमंद वन्यजीव अभयारण्य में िस्थत रूठी रानी के महल एवं हवा महल के जीर्णोद्धार के प्रस्ताव पूर्व में भी वर्ष 2021-22 में तैयार किए गए थे। तत्कालीन जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने प्रस्तावों को मंजूरी के लिए पर्यटन विभाग को भेजा था। लेकिन मंजूरी नहीं मिल सकी। इस बार जिला कलक्टर सलूम्बर जसमीत सिंह संधु के माध्यम ने नए सिरे से प्रस्ताव भिजवार जा रहे हैं। मुख्य वन संरक्षक एसआरवी मूर्थि के निर्देशानुसार पूर्व के प्रस्तावों में बदलाव कर इन्हें पर्यटन संवर्धन की दृष्टि से तैयार किया गया है।

इनका कहना …

जयसमंद वन्यजीव अभयारण्य में िस्थत रूठी रानी महल व हवा महल के जीर्णोद्धार कर यहां पर्यटन की दृष्टि से सुविधाओं के विस्तार की योजना है। इससे अभयारण्य क्षेत्र में वाइल्ड लाइफ के साथ साथ हेरिटेज टूरिज्म विकसित होगा। सलूम्बर जिला कलक्टर के माध्यम से इन स्थानों का डवलपमेंट प्लान तैयार कर मंजूरी के लिए भिजवाया जा रहा है।
देवेंद्र कुमार तिवारी, उपवन संरक्षक (वन्यजीव), उदयपुर

Hindi News / Udaipur / सेंचुरी में दिखेगा वाइल्ड लाइफ और हेरिटेज टूरिज्म का संगम 

ट्रेंडिंग वीडियो