सलूम्बर जिले के पर्यटन को लगेंगे चार चांद
यदि वन विभाग के इन प्रस्तावों को मंजूरी मिलती है तो यह सलूम्बर जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिहाज से मील का पत्थर होंगे। जिस तरह उदयपुर में सज्जनगढ़ पैलेस पर्यटकों का आकर्षण है। उसी तरह सलूम्बर के जयसमंद अभयारण्य क्षेत्र में ये दोनों महल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे। अभी दोनों जगह जीर्ण शीर्ण हालात में होने से यहां पर्यटकों का पगफैरा ना के बराबद है।
नए सिरे से शुरू किए प्रयास
जयसमंद वन्यजीव अभयारण्य में िस्थत रूठी रानी के महल एवं हवा महल के जीर्णोद्धार के प्रस्ताव पूर्व में भी वर्ष 2021-22 में तैयार किए गए थे। तत्कालीन जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने प्रस्तावों को मंजूरी के लिए पर्यटन विभाग को भेजा था। लेकिन मंजूरी नहीं मिल सकी। इस बार जिला कलक्टर सलूम्बर जसमीत सिंह संधु के माध्यम ने नए सिरे से प्रस्ताव भिजवार जा रहे हैं। मुख्य वन संरक्षक एसआरवी मूर्थि के निर्देशानुसार पूर्व के प्रस्तावों में बदलाव कर इन्हें पर्यटन संवर्धन की दृष्टि से तैयार किया गया है।
इनका कहना …
जयसमंद वन्यजीव अभयारण्य में िस्थत रूठी रानी महल व हवा महल के जीर्णोद्धार कर यहां पर्यटन की दृष्टि से सुविधाओं के विस्तार की योजना है। इससे अभयारण्य क्षेत्र में वाइल्ड लाइफ के साथ साथ हेरिटेज टूरिज्म विकसित होगा। सलूम्बर जिला कलक्टर के माध्यम से इन स्थानों का डवलपमेंट प्लान तैयार कर मंजूरी के लिए भिजवाया जा रहा है। – देवेंद्र कुमार तिवारी, उपवन संरक्षक (वन्यजीव), उदयपुर