यूआइटी क्षेत्र में भी 14 स्थान तय किए गए है, जहां 21 स्टेशन लगेंगे। छह स्थानों पर डबल चार्जिंग प्वाइंट लगेंगे, जिसमें एक स्लो और एक फास्ट चार्जिंग स्टेशन होगा। यूआइटी में जमीन के लिए अलग-अलग जगह पर सर्वे किया गया है। जमीन उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया जारी है।
शहर में प्रस्तावित चार्जिंग स्टेशन स्थल – स्वर्ण जयंती पार्क के बाहर
– बलीचा रोड (होटल हर्षवर्धन के पास) – गुलाबबाग पार्किंग
– सेवाश्रम पुलिया-पार्किंग – प्रतापनगर मुख्य रोड, जज कॉलोनी के पास
– सवीना चौराहा (नगर निगम की रिजर्व भूमि पर)
– मीरा कला केन्द्र (इन्दिरा रसोई के पास) – सेक्टर-4 सामुदायिक भवन के बाहर
– टाउनहॉल पार्किंग – फायर स्टेशन मादड़ी, व अन्य स्टेशन पर
—– इ-व्हीकल बिक्री की रफ्तार धीमी
शहर में अभी नाम मात्र के इलेक्ट्रिक व्हीकल चल रहे हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार व कम्पनियों ने कई तरह से सुविधा उपलब्ध करवाई थी, ताकि बिक्री बढ़े और शहर को वायु प्रदूषण से मुक्ति दिलाई जा सके। हालांकि अभी शहर में इ-व्हीकल की बिक्री की गति धीमी है। परिवहन विभाग के अनुसार अभी तक शहर में करीब 3 हजार इ-व्हीकल है, जिनमें दुपहिया वाहनों की संख्या ज्यादा है।
यह जानें स्थिति 03 : हजार इ-व्हीकल है उदयपुर शहर में
33 : चार्जिंग स्टेशन लगना प्रस्तावित है 12 : चार्जिंग स्टेशन नगर निगम सीमा में
21 : चार्जिंग स्टेशन यूआइटी क्षेत्र में लगेंगे