30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

YRKKH 14 July: अभिनव का नाम पढ़ते ही भड़क जाएंगी मंजरी, जानें फिर क्या होगा

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ड्रामा दिखाया जाएगा। एक तरफ, गोयनका हाउस में सुरेखा, मुस्कान को अभिनव के सामने खरीखोटी सुनाएगी। वहीं दूसरी तरफ, बिड़ला हाउस में अक्षरा, मंजरी को उसकी असली औकात याद दिलाएगी।

2 min read
Google source verification
ye_rishta_kya.jpg

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में खूब ड्रामा दिखाया जाएगा। एक तरफ, गोयनका हाउस में सुरेखा, मुस्कान को अभिनव के सामने खरीखोटी सुनाएगी। वहीं दूसरी तरफ, बिड़ला हाउस में अक्षरा, मंजरी को उसकी असली औकात याद दिलाएगी। वह उसे अपने शब्दों में समझाएगी की कोर्ट ने उसे अभीर की कस्टडी क्यों दी है। इतना ही नहीं, वह उस धमकी भी देगी। पढ़िए आज टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड का रिटन अपडेट।

अक्षरा से होगी बड़ी चूक
बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि अक्षरा, अभिनव के लिए स्पेशल पहाड़ी खाना बनाती है। आज के एपिसोड की शुरुआत वहीं से होगी। अक्षरा के साथ-साथ बड़े पापा और मुस्कान भी किचन में स्पेशल खाना बनाते नजर आएंगे। जब बड़े पापा किचन में अपना करतब दिखा रहे होंगे तभी बड़ी मां और कायरव आएंगे। कायरव, बड़े पापा को वहां से लेकर चला जाएगा। बड़ी मां भी मिमी के पास चली जाएंगी। वहीं मुस्कान फोन पर बात करते-करते किचन से बाहर चली जाएगी। अक्षरा अकेले खाना बनाने लगेगी। खाना बनाते-बनाते अक्षरा के मन में अभीर का ख्याल आएगा। वह बर्तन को तो गेस से नीचे उतार देगी लेकिन, गेस बंद करना भूल जाएगी। वह गेस को ऑन छोड़कर बिड़ला हाउस चली जाएगी।

मुस्कान को खरीखोटी सुनाएगी सुरेखा
अक्षरा के जाने के बाद मुस्कान फोन पर बात करते-करते एक बार फिर किचन में आएगी। लेकिन, गैस पर ध्यान नहीं देगी। मुस्कान के बाद मिमी किचन में आएंगी। वह अपने लिए अदरक वाली चाय बनाने की कोशिश करेंगी। लेकिन, लाइटर काम नहीं करेगा। तभी सुरेखा और स्वर्णा को गैस की स्मेल आएगी। वह दौड़ते हुए किचन में जाएंगी। दोनों देखेंगी कि मिमी चाय बनाने के लिए माचिस जला रही हैं। दोनों जाकर मिमी की जान बचाएंगी। मिमी की जान बचाने के बाद सुरेखा गुस्से से लाल हो जाएगी। वह कहेगी कि उसने आखिरी बार मुस्कान को किचन में जाते हुए देखा था। वह मुस्कान को खरी-खोटी सुनाने लगेगी।

अभीर का कवर फाड़कर फेंक देगी मंजरी
आगे दिखाया जाएगा कि मंजरी, अभीर और रूही का टिफन पैक करने के बाद उन्हें नहाने के लिए भेज देगी। वह अभीर के बैग में टिफन डालते वक्त देखेगी कि अभीर ने अपनी सारी नोटबुक्स के ऊपर अपना नाम अभीर अभिनव शर्मा लिखा है। अभिनव का नाम पढ़ते ही मंजरी भड़क जाएगी। वह अभीर की सारी नोटबुक्स के कवर फाड़ने लगेगी। तभी महिमा आएगी। महिमा, मंजरी को आईना दिखाने की कोशिश करेगी। वह मंजरी से कहेगी कि उसकी जिद की वजह से अभीर ट्रोमा में जा सकता है। हालांकि मंजरी, महिमा की बात नहीं समझेगी और अभिनव का नाम फाड़कर फेंक देगी।

शुरू होगी मंजरी-अक्षरा की तू-तू मैं-मैं
जब मंजरी अभिनव के नाम वाला कवर फेंकेगी तब वह देखेगी की अक्षरा आई हुई है। अक्षरा, मंजरी की सारी बातें सुनने के बाद भड़क जाएगी। वह मंजरी से पूछेगी कि उसे अभीर को छीनने के बाद भी शांति क्यों नहीं मिल रही है। अक्षरा कहेगी, 'कोर्ट ने अभीर की कस्टडी आपको इसलिए दी क्योंकि उन्हें लगता है कि आप उसे अच्छी परवरिश दे पाएंगे लेकिन, अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी।' मंजरी भी चुप नहीं रहेगी। वह भी अक्षरा के हर सवाल का जवाब देगी और ऐसे में दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं शुरू हो जाएगी।

Story Loader