TV न्यूज

बिग बॅास 11 से परेशान हिना को मिली ये छोटी सी खुशी…रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस के घर में आई नन्ही परी…

बिग बॅास 11 से परेशान हिना को मिली ये छोटी सी खुशी…रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस के घर में आई नन्ही परी…

Oct 13, 2017 / 01:31 pm

Riya Jain

ye rishta kya kehlata hai

खबर है की टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कि एक्ट्रेस मां बन गई हैं। जी हम हिना खान की नहीं बल्कि सीरियल में अक्षरा उर्फ हिना की पक्की सहेली बनी पूजा बजाज की बात कर रहे हैं। सीरियल में पूजा अक्षरा की बेस्ट फ्रेंड और भाभी का किरदार निभा रही थी।

हाल में पूजा जोशी ने एक नन्ही सी कली को जन्म दिया है। इस खबर के बारे में पूजा की बहन ने बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के द्वारा इस खबर की जानकारी दी है। उनकी बहन दामिनी जोशी इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट कर कहा कि,- प्यारे दोस्तों, मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं फिर से मौसी बनी हूं, आपके प्यार और आशीर्वाद की रिधिमा को जरूरत है। फिलहाल पूजा और उनकी बेटी हॉस्पिटल में ही भर्ती हैं।

वैसे गौर करने वाली बात ये है की इस पोस्ट से ये भी साफ हो गया है कि पूजा ने अपनी बेटी का नाम रिधिमा रखा है। बता दें हाल में पूजा ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपना एक फोटोशूट भी कराया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। बता दें कि पूजा ने 2015 में बिजनेसमैन मनीष अरोड़ा से शादी की थी।

अगर पूजा के करियर की बात की जाए तो उन्होंने 2006 में स्टार प्लस के मशहूर शो धरती की वीर योद्धा: पृथ्वीराज चौहान से टीवी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। शो में उन्होंने बड़ी संयोगिता का किरदार निभाया था। लेकिन किसी मजबूरी के कारण उन्हें ये शो कुछ टाइम बाद छोड़ना पड़ा। इसके बाद पूजा ने ये रिश्ता क्या कहलाता है अक्षरा की दोस्त और भाभी का किरदार निभाकर लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई। उन्हें इस सीरियल ने काफी फेम दिलाया।

फिलहाल पूजा ने सीरियल से ब्रेक ले लिया है और वे घर पर रहकर अपना और अपनी बेटी का ध्यान रख रही हैं। उम्मीद करते हैं की पूजा जल्द से जल्द अपनी सेहत सुधारकर टीवी इंडस्ट्री में कमबैक करेंगी।

Hindi News / Entertainment / TV News / बिग बॅास 11 से परेशान हिना को मिली ये छोटी सी खुशी…रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस के घर में आई नन्ही परी…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.