पिछले दिनों खबर आई थी कि ये रिश्ता शो में लीप के बाद मोहिना कुमाारी सिंह शो को छोड़ सकती हैं। हालांकि बाद में मोहिनी ने शो छोड़ने की खबरों को गलत बताया था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था, ‘मैंने शो नहीं छोड़ा है। मेरी प्रोडक्शन हाउस से बात चल रही है। फिलहाल मैं शो नहीं छोड़ रही हूं। अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है।’
एक रिपोर्ट के अनुसार मोहिना की ये रिश्ता के शो के मेकर्स के साथ मीटिंग होने वाली है। उस मीटिंग के बाद ही यह तय होगा कि मोहिना शो में रहेंगी या शो को छोड़ देगी।
देबलीना के शो छोड़ने की वजह बताई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, लीप के बाद शो में देबलीना मां का रोल नहीं करना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला लिया है। सूत्रों के अनुसार, ‘लीप के फैसले से देबलीना खुश नहीं थीं।’ वे 5 साल के बच्चे की मां का रोल नहीं करना चाहती थीं।