script‘ये रिश्त…’ शो के फैंस को एक और झटका, गायू के बाद अब यह एक्ट्रेस भी कहेंगी शो को अलविदा | ye rishta kya kehlata hai mohena kumari singh also to quit the show | Patrika News
TV न्यूज

‘ये रिश्त…’ शो के फैंस को एक और झटका, गायू के बाद अब यह एक्ट्रेस भी कहेंगी शो को अलविदा

पिछले दिनों खबर आई थी कि ये रिश्ता शो में लीप के बाद मोहिना कुमाारी सिंह शो को छोड़ सकती हैं…

Jun 01, 2019 / 02:18 pm

Shaitan Prajapat

mohena kumari

mohena kumari

टीवी का मशहूर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। दर्शक भी इस शो को बहुत पसंद कर रहे हैं। हाल ही में इस शो जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे झटका को बड़ा झटका लगने वाला है। सोशल मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इस शो में गायू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस देबलीना चटर्जी के बाद अब कीर्ति का रोल प्ले करने वाली मोहिना कुमारी सिंह भी जल्दी ही शो को अलविदा कहने जा रही है।

 

mohena kumari


पिछले दिनों खबर आई थी कि ये रिश्ता शो में लीप के बाद मोहिना कुमाारी सिंह शो को छोड़ सकती हैं। हालांकि बाद में मोहिनी ने शो छोड़ने की खबरों को गलत बताया था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था, ‘मैंने शो नहीं छोड़ा है। मेरी प्रोडक्शन हाउस से बात चल रही है। फिलहाल मैं शो नहीं छोड़ रही हूं। अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है।’

View this post on Instagram

🌺

A post shared by Mohena Kumari Singh (@mohenakumari) on

 

एक रिपोर्ट के अनुसार मोहिना की ये रिश्ता के शो के मेकर्स के साथ मीटिंग होने वाली है। उस मीटिंग के बाद ही यह तय होगा कि मोहिना शो में रहेंगी या शो को छोड़ देगी।

देबलीना के शो छोड़ने की वजह बताई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, लीप के बाद शो में देबलीना मां का रोल नहीं करना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला लिया है। सूत्रों के अनुसार, ‘लीप के फैसले से देबलीना खुश नहीं थीं।’ वे 5 साल के बच्चे की मां का रोल नहीं करना चाहती थीं।

mohena kumari

Hindi News / Entertainment / TV News / ‘ये रिश्त…’ शो के फैंस को एक और झटका, गायू के बाद अब यह एक्ट्रेस भी कहेंगी शो को अलविदा

ट्रेंडिंग वीडियो