स्टार प्लस के मशहूर टीवी शो ‘एक वीर की अरदास… वीरा’ के एक्सिक्यूटिव प्रोड्यूसर मुकेश मिश्रा के खिलाफ 31 वर्षीय एक्ट्रेस के साथ बलात्कार का केस दर्ज हुआ है। उन्हें इसी शो से जुड़ी एक एक्ट्रेस के साथ बलात्कार के मामले में दोषी पाया गया है। साथ ही स्पेशल वुमेन्स कोर्ट ने उन्हें इस मामले में 7 साल की सजा सुनाई है। बताया जा रहा है कि पहले मुकेश ने इस एक्ट्रेस को शो में काम दिया और एक बार मशहूर हो जाने पर उसके साथ मेकअप रूम में बलात्कार किया। पूरी घटना की बात की जाए तो बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला 12 दिसंबर साल 2012 को हुआ था। उस दौरान जब मुकेश ने एक्ट्रेस से बस स्टैंड पर मिलने को कहा जहां से दोनों बस में जाने वाले थे, लेकिन बस लेट होने पर मुकेश ने पीढ़िता से कहा कि वह बाइक पर उसके साथ चले। मुकेश बाइक से उसे शूटिंग लोकेशन तक लेकर गया जहां पर उनके साथ बलात्कार किया। एशियन एज की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश ने पीड़िता को धमकी दी थी कि यदि उसने अपना मुंह खोला तो उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा।
Hindi News / Entertainment / TV News / शो ‘एक वीर की अरदास… वीरा’ के प्रोड्यूसर को हुई 7 साल की सजा, इसी शो की एक्ट्रेस का किया रेप!