scriptटॉपलेस होकर उर्फी जावेद करा रही थीं मेकअप, वायरल हो गई फोटो, मचा बवाल | urfi javed unseen bold topless pics hiding breast with hand pictures created a ruckus people shocked | Patrika News
TV न्यूज

टॉपलेस होकर उर्फी जावेद करा रही थीं मेकअप, वायरल हो गई फोटो, मचा बवाल

एक्ट्रेस-मॉडल उर्फी जावेद भले ही बिग बॉस में खास नाम कमाने में नाकामयाब रही हों, लेकिन वो अपने कपड़ों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वो कब क्या पहल ले किसी को कुछ नहीं पता है। अपने ड्रेसिंग स्टाइल और बोल्ड अवतार को लेकर उर्फी अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। हाल ही उन्होंने हद से ज्यादा बोल्ड वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

Aug 13, 2022 / 04:43 pm

Shweta Bajpai

urfi javed unseen bold topless pics hiding breast with hand pictures

urfi javed unseen bold topless pics hiding breast with hand pictures

रक्षाबंधन वाले दिन जहां सब त्योहार मनाने में व्यस्त थे तो वहीं उर्फी जावेद ने टॉपलेस होकर सबको चौंका दिया। इतना ही नहीं उर्फी ने इसका बीटीएस सीन भी दिखाया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उर्फी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है इस तस्वीर में वो मेकअप करने के लिए आईने के सामने बैठी हैं। तस्वीर में वो टॉपलेस हैं। हालांकि उन्होंने ब्रेस्ट को हाथों से ढका हुआ है।
jfjjjf.jpg
एक्ट्रेस कुठ दिनों पहले खासा बीमार हो गई थीं, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने अस्पताल से अपनी तस्वीर भी शेयर की थी, जिसको देखकर फैंस परेशान हो गए थे। एक्ट्रेस ने खुद बताया था कि खुद का ख्याल न रखने के कार उन्हें बुखार की परेशानी हुई थी, लेकिन अब वो ठीक हैं। अस्पताल में पहने के कारण वो 3 4 दिनों तक कुछ नया ट्राई नहीं कर पाई थी, लेकिन अब उन्होंने इस ड्रेस के साथ कमबैक किया है जिसने सबको चौंका कर रख दिया है।
https://twitter.com/hashtag/urfijaved?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
उनके नए लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने इसमें ग्रीन कलर की सिर्फ स्कर्ट पहनी हुई हैं। ऊपर वो टॉपलेस हैं। हालांकि शरीर को छुपाने के लिए उन्होंने छोटे छोटे टुकड़ों का सहारा लिया है। साथ ही स्कर्ट की पट्टियों किसी तरह से बदन पर टिकाया गया है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उर्फी ने बालों को बांध रखा है और हाई हील्स पहनी है। उर्फी का ये लुक खूब वायरल हो रहा है।

काम की बात करें तो खबर हैं कि उर्फि बिग बॉस 16 में नजर आ सकती हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उर्फी जावेद से सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस-16 के लिए संपर्क किया गया है। फिल्हाल शो के निर्माताओं के साथ एक्ट्रेस की बातचीत कर रही हैं। हालांकि इससे पहले अदाकारा बिग बॉस आटीटी में नजर आ चुकी हैं, लेकिन यहां वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं और पहले ही एलिमिनेट हो गईं। शो से निकलने के बाद उर्फी खास पहचान बनाने में कामयाब हुईं।

Hindi News / Entertainment / TV News / टॉपलेस होकर उर्फी जावेद करा रही थीं मेकअप, वायरल हो गई फोटो, मचा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो