शाहीर ने बताया, मुझको लगता है कि, ‘सीरियल बिल्कुल सही तरीके से खत्म किया गया है, लेकिन मुझको और भी ज्यादा खुशी तब होती जब यह शो कुछ दिन और लोगों को लुभा पाता।’ शाहीर ने आगे बताया, ‘सलीम उनके कॅरियर का अब तक का सबसे अच्छा कैरेक्टर था। मुझे यह रोल निभा कर वाकई बहुत खुशी मिली। मैंने इस किरदार को निभाने के लिए बहुत मेहनत की थी। मैंने इस शो के हर एक सीन को इंजॉय किया है। मुझे नहीं पता कि मैं इस रोल में कैसा लग रहा था लेकिन मेरे काम को लोगों ने खूब पसंद किया।’
गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व शो में जोधा का किरदार निभाने वाली गुरदीप कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ‘आखिर इसमें कोई शक नहीं है कि दर्शकों ने इस शो को बहुत प्यार किया और इसे देखा भी, लेकिन इस शो की कहानी विवादित है। इसलिए शो के निर्माताओं, चैनल और प्रोड्यूसर्स ने कुछ चीजों में बदलाव करने की कोशिश की लेकिन जैसा होना चाहिए था वैसा हो नहीं पाया। यह एक बहुत अच्छा शो था। यह पहली बार था जब सलीम और अनारकली की लव स्टोरी टीवी पर दिखाई जा रही थी। लेकिन बदकिस्मती से ऐसा नहीं हो पाया और शो को जल्द ही बंद करना पड़ा।’