तुनिषा शर्मा की मौत के बाद कई खुलासे देखने को मिल रहे हैं। उनकी मौत के बाद, अभिनेत्री की मां ने ‘अलीबाबा: दास्तान ए काबुल’ के सह-कलाकार और कथित प्रेमी शिजान खान को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। अब मुंबई के सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रकांत जाधव ने पत्रकारों से बातचीत की। इस बार उन्होंने इस मामले की सारी जानकारी दी।
मुंबई के सहायक पुलिस आयुक्त चंद्रकांत जाधव ने कहा, “तुनिषा शर्मा एक टीवी शो में बतौर एक्ट्रेस काम कर रही थीं। तुनिषा शर्मा और शिजान खान रिलेशनशिप में थे। 15 दिन पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया। फिर तुनिशा ने सीरियल के सेट पर सुसाइड कर लिया। इसके बाद तुनिषा की मां ने शिजान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में शिजान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया और उसे 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।”
पुलिस ने आगे कहा, “साथ ही तुनिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई है और कहा गया है कि उसकी मौत फांसी लगाने से हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। दोनों आरोपियों शिजान और तुनिशा के फोन जब्त कर लिए गए हैं। साथ ही, इस मामले में कोई अतिरिक्त प्रेम संबंध, ब्लैकमेलिंग या ‘लव जिहाद’ सामने नहीं आया है। तुनिषा शर्मा ने क्रेप बैंडेज, जिसे उसने कुछ दिन पहले हाथ में मोच आने के बाद अपने हाथ में बांध लिया था, से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।”
बता दें, तुनिषा शर्मा ने टीवी सीरीज ‘अलीबाबा: दास्तान ए काबुल’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। इस सीरियल की शूटिंग वसई पूर्वे के कमान स्थित भजनलाल स्टूडियो में शुरू हो रही थी। शनिवार दोपहर साढ़े तीन बजे तुनिषा ने अपने मेकअप रूम में जाकर फांसी लगा ली। शाम 5 बजे साथियों को इसकी जानकारी हुई। उसे वसई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनके शव को मुंबई स्थित जेजे अस्पताल में रात 1.30 मिनट पर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था। सुबह 4 बजे तक शव का पोस्टमॉर्टम किया गया।