TV न्यूज

शीजान खान ने पुलिस को दिया बड़ा बयान, कहा – पहले भी तुनिषा ने की खुदकुशी की कोशिश, मैंने बचा लिया था

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में पुलिस हिरासत में बंद शीजान खान ने दावा किया है कि इससे पहले भी तुनिषा ने सुसाइड करने की कोशिश की थी। शीजान ने तुनिषा की मां को भी इस बारे में बताया था। बता दें, कोर्ट ने रविवार को शीजान को चार दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है।

Dec 26, 2022 / 02:36 pm

Archana Keshri

Tunisha Sharma attempted suicide earlier too: Arrested co-star Sheezan Khan’s big claim

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के सुसाइड मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस हिरासत में बंद तुनिषा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान ने तुनिषा के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है। तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने शीजान खान को गिरफ्तार किया है। कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद लगातार पुलिस शीजान से इस मामले में पूछताछ कर रही है। इसी पूछताछ के दौरान शीजान ने बड़ा खुलासा किया है। शीजान ने पूछताछ में बताया है कि उनका और तुनिषा का ब्रेकअप हो गया था। उन्होंने ब्रेकअप की वजह दोनों की उम्र का फासला और अलग धर्म बताया है। शीजान खान ने कहा है कि कुछ दिनों पहले तुनिषा ने आत्महत्या का प्रयास किया था।
एक्ट्रेस ने पहले भी की थी आत्महत्या की कोशिश
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी शीजान खान ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि मौत से कुछ दिन पहले तुनिषा ने आत्महत्या का प्रयास किया था। लेकिन उस वक्त शीजान ने तुनिषा को ऐसा करने से रोक दिया था। शीजान ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में तुनिषा की मां को भी बताया था। उन्होंने एक्ट्रेस की मां को ये भी बताया कि उन्हें तुनिषा पर नजर रखनी चाहिए। पुलिस शीजान खान के इस बयान की सत्यता की फिर से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या तुनिषा ने पहले कभी आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
उम्र का फासला और अलग धर्म को बताया ब्रेकअप का कारण
पुसिस इस बात की भी जांच में लगी हुई है कि तुनिषा की आत्महत्या के पीछे वजह ब्रेकअप थी या कुछ और। वहीं दूसरी तरफ शीजान ने पुलिस के सामने एक्ट्रेस के साथ अपने अफेयर की बात भी कबूल की है। इसके अलावा, शीजान ने पुलिस को यह भी बताया कि अलग-अलग धर्म और दोनों के बीच उम्र का अंतर ब्रेकअप का कारण था। शीजान के इस बयान के बाद पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या शीजान ने तुनिषा को शादी के लिए धर्म बदलने के लिए मजबूर किया था?
शीजान पर लगा धोखा देने का आरोप
बता दें, तुनिषा की उम्र 20 साल थी, जबकि शीजान की उम्र 27 साल है। तुनिषा का परिवार शीजान पर एक ही समय में कई लड़कियों के साथ संबंध रखने और तुनिषा को धोखा देने का आरोप लगा रहा है। तुनिषा की मां के मुताबिक दोनों के बीच 6 महीने पहले प्यार परवान चढ़ा था। आत्महत्या से 15 दिन पहले शीजान ने तुनिषा से रिश्ता तोड़ लिया। जिससे तुनिषा तनाव में थी। पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है।
आत्महत्या से पहले तुनिषा ने किया था शीजान के साथ लंच
जांच के दौरान पुलिस को एक और बड़ा पेंच हाथ लगा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिस दिन तुनिषा ने आत्महत्या की थी, उस दिन तुनिषा और शीजान ने साथ में लंच किया था। पहली शिफ्ट की शूटिंग के बाद शीजान और तुनिषा मेकअप रूम में बैठे थे और 3 बजे तक साथ में लंच किया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस लंच के दौरान ऐसा क्या हुआ कि सवा तीन बजे तुनिषा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को शक है कि मेकअप रूम में लंच के दौरान दोनों कलाकारों के बीच कुछ ऐसा हुआ था, जिसके चलते तुनिषा ने आत्महत्या का कदम उठाया। वहीं पुलिस ने तुनिषा और शीजान दोनों के मोबाइल फोन को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है।

यह भी पढ़ें

10 दिन पहले तुनिषा शर्मा को आया था एंग्जाइटी अटैक, शीजान खान ने दिया था धोखा

Hindi News / Entertainment / TV News / शीजान खान ने पुलिस को दिया बड़ा बयान, कहा – पहले भी तुनिषा ने की खुदकुशी की कोशिश, मैंने बचा लिया था

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.