पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी शीजान खान ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि मौत से कुछ दिन पहले तुनिषा ने आत्महत्या का प्रयास किया था। लेकिन उस वक्त शीजान ने तुनिषा को ऐसा करने से रोक दिया था। शीजान ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में तुनिषा की मां को भी बताया था। उन्होंने एक्ट्रेस की मां को ये भी बताया कि उन्हें तुनिषा पर नजर रखनी चाहिए। पुलिस शीजान खान के इस बयान की सत्यता की फिर से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या तुनिषा ने पहले कभी आत्महत्या करने की कोशिश की थी।
पुसिस इस बात की भी जांच में लगी हुई है कि तुनिषा की आत्महत्या के पीछे वजह ब्रेकअप थी या कुछ और। वहीं दूसरी तरफ शीजान ने पुलिस के सामने एक्ट्रेस के साथ अपने अफेयर की बात भी कबूल की है। इसके अलावा, शीजान ने पुलिस को यह भी बताया कि अलग-अलग धर्म और दोनों के बीच उम्र का अंतर ब्रेकअप का कारण था। शीजान के इस बयान के बाद पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या शीजान ने तुनिषा को शादी के लिए धर्म बदलने के लिए मजबूर किया था?
बता दें, तुनिषा की उम्र 20 साल थी, जबकि शीजान की उम्र 27 साल है। तुनिषा का परिवार शीजान पर एक ही समय में कई लड़कियों के साथ संबंध रखने और तुनिषा को धोखा देने का आरोप लगा रहा है। तुनिषा की मां के मुताबिक दोनों के बीच 6 महीने पहले प्यार परवान चढ़ा था। आत्महत्या से 15 दिन पहले शीजान ने तुनिषा से रिश्ता तोड़ लिया। जिससे तुनिषा तनाव में थी। पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है।
जांच के दौरान पुलिस को एक और बड़ा पेंच हाथ लगा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिस दिन तुनिषा ने आत्महत्या की थी, उस दिन तुनिषा और शीजान ने साथ में लंच किया था। पहली शिफ्ट की शूटिंग के बाद शीजान और तुनिषा मेकअप रूम में बैठे थे और 3 बजे तक साथ में लंच किया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस लंच के दौरान ऐसा क्या हुआ कि सवा तीन बजे तुनिषा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस को शक है कि मेकअप रूम में लंच के दौरान दोनों कलाकारों के बीच कुछ ऐसा हुआ था, जिसके चलते तुनिषा ने आत्महत्या का कदम उठाया। वहीं पुलिस ने तुनिषा और शीजान दोनों के मोबाइल फोन को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया है।