scriptटीना दत्ता का यू टर्न: मोहित पर गलत ढंग से छूने का आरोप लगाने के बाद अब कही ये बात.. | Tina Dutta Says She Has Ironed Out Differences With Mohit Malhotra | Patrika News
TV न्यूज

टीना दत्ता का यू टर्न: मोहित पर गलत ढंग से छूने का आरोप लगाने के बाद अब कही ये बात..

अब अभिनेत्री का कहना है कि मुझे उनके साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है।

Mar 06, 2019 / 08:12 pm

Mahendra Yadav

Tina dutta

Tina dutta

शो ‘डायन’ के अपने सह-कलाकार मोहित मलहोत्रा पर शूटिंग के दौरान गलत तरीके से छूने का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री टीना दत्ता ने लगता है यू-टर्न ले लिया है। अब अभिनेत्री का कहना है कि उनके बीच अब मतभेद समाप्त हो गए हैं। ‘उतरन’ शो से प्रसिद्ध हुई टीना ने एक बयान में कहा, ‘मोहित और मैंने मतभेदों को सुलझा लिया है। हम नई शुरुआत करने का फैसला किया है। मुझे उनके साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है। हमारी ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री शो के लिए काम करती है और हम शो की बेहतरी के लिए पेशेवर माहौल बनाए रखना चाहते हैं।’

 

टीना दत्ता का यू टर्न: मोहित पर गलत ढंग से छूने का आरोप लगाने के बाद अब कही ये बात..
उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि हमारे दर्शक शो (डायन) को पसंद करते हैं और मैं आश्वस्त हूं कि इस नई शुरुआत को सभी सराहेंगे और कोई अटकलें नहीं लगेंगी।’ टीना ने इससे पहले दावा किया था कि मोहित को निर्माताओं ने अपना बर्ताव सुधारने के लिए चेतावनी दी है।

 

टीना दत्ता का यू टर्न: मोहित पर गलत ढंग से छूने का आरोप लगाने के बाद अब कही ये बात..

शो ‘डायन’ एक अलौकिक ड्रामा सीरिज है, जिसे बालाजी टेलीफिल्मस के बैनर तले एकता कपूर ने बनाया है। मोहित की बदसलूकी से परेशान होकर टीना सेट पर रो भी पड़ी थीं। बताते चलें कि मोहित को शो ‘स्प्लिट्सविला’ से पहचान मिली थी और इसके बाद वो ‘ससुराल गेंदा फूल’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘बेइंतहा’, ‘जमाई राजा’ जैसे कई शोज़ में दिखाई दिए हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / टीना दत्ता का यू टर्न: मोहित पर गलत ढंग से छूने का आरोप लगाने के बाद अब कही ये बात..

ट्रेंडिंग वीडियो