प्रियंका कंडवाल ने ब्लैक एंड व्हाइट और कलर दोनों ही अंदाज में अपने वीडियो पोस्ट किए हैं। उनकी ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन वीडियोज़ में प्रियंका के एक्सप्रेशंस लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। कुछ लोगों ने कमेंट कर कहा है कि वो हूबहू मधुबाला जैसी दिखती हैं। उनकी मुस्कान और फेशियल एक्सप्रेशंस भी एकदम मधुबाला जैसे ही हैं।
आपको बता दें कि टिकटॉक की मधुबाला के नाम से मशहूर यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि स्टार प्लस पर आने वाले शो ‘मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव’ की एक्ट्रेस प्रियंका कंडवाल हैं। प्रियंका कंडवाल ने इस सीरियल में मरियम की सिस्टर का किरदार निभाया था। लेकिन इस किरदार से ज्यादा शोहरत उन्हें उनकी टिकटॉक वीडियोज़ से मिल रही है, जिसमें वो बिल्कुल मधुबाला जैसी दिख रही हैं।