scriptमधुबाला की हमशक्ल की इस वीडियो ने जीता लोगों का दिल, लग रही हैं बला की खूबसूरत | This video of Madhubala's lookalike won the hearts of people | Patrika News
TV न्यूज

मधुबाला की हमशक्ल की इस वीडियो ने जीता लोगों का दिल, लग रही हैं बला की खूबसूरत

टिकटॉक की मधुबाला के नाम से मशहूर हो गई हैं प्रियंका कंडवाल

Oct 22, 2019 / 12:25 pm

Sunita Adhikari

0f9ba85a-5210-480a-b4fd-2b4f85b7fb4e.jpeg
नई दिल्ली: सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया है, जिससे कोई भी रातों रात स्टार बन जाता है। ऐसा ही कुछ हो रहा है प्रियंका कंडवाल के साथ, जिन्हें टिकटॉक की मधुबाला कहा जा रहा है। प्रियंका के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहे हैं। प्रियंका कंडवाल अक्सर मधुबाला के गानों पर टिक-टॉक बनाती रहती हैं। जिनमें वो एकदम मधुबाला के अंदाज में ही नजर आ रही हैं और हूबहू उनके जैसी ही लग रही हैं।
View this post on Instagram

#aaiyemeharban

A post shared by Priyanka Kandwal (@priyankakandwal) on

प्रियंका कंडवाल ने ब्लैक एंड व्हाइट और कलर दोनों ही अंदाज में अपने वीडियो पोस्ट किए हैं। उनकी ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन वीडियोज़ में प्रियंका के एक्सप्रेशंस लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। कुछ लोगों ने कमेंट कर कहा है कि वो हूबहू मधुबाला जैसी दिखती हैं। उनकी मुस्कान और फेशियल एक्सप्रेशंस भी एकदम मधुबाला जैसे ही हैं।
आपको बता दें कि टिकटॉक की मधुबाला के नाम से मशहूर यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि स्टार प्लस पर आने वाले शो ‘मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव’ की एक्ट्रेस प्रियंका कंडवाल हैं। प्रियंका कंडवाल ने इस सीरियल में मरियम की सिस्टर का किरदार निभाया था। लेकिन इस किरदार से ज्यादा शोहरत उन्हें उनकी टिकटॉक वीडियोज़ से मिल रही है, जिसमें वो बिल्कुल मधुबाला जैसी दिख रही हैं।
f1a3c963-05f3-4fe2-a0aa-78a9d868a1a3.jpeg

Hindi News / Entertainment / TV News / मधुबाला की हमशक्ल की इस वीडियो ने जीता लोगों का दिल, लग रही हैं बला की खूबसूरत

ट्रेंडिंग वीडियो