
सोनू ने बताया कि वो चार साल की उम्र से गा रहे हैं। इसके थोड़ी देर बाद सोनू की वाइफ मधुरिमा की एंट्री होती है जिसे सोनू एक खूबसूरत गाने से स्वागत करते हैं। फिर पति और पत्नी के बीच का हंसी मजाक शुरू हो जाता है। सोनू से कपिल मजाक करते हुए कहते है कि उन्हें ट्विटर पर अच्छा रिस्पांस मिलता हैं तभी सोनू, कपिल को उनके ट्विटर का केस याद दिलाते हैं। मधुरिमा ने बताया कि सोनू के बारे में उनसे ज्यादा उनकी बहन को खबर रहती थी।
शो में मस्ती करते हुए कपिल ने पूछा कि क्या वो सोनू पर शक करती है इस पर उन्होंने कहा कि वो ज्यादातर उनके साथ ही रहती हैं। कपिल हंसते हुए कहते है कि इस लाइन को शो से कटवा देना क्योंकि यदि उनकी बीवी ये सुन लेगी तो वो भी हमेशा साथ रहने की जिद करेगी।

कपिल के शो में दर्शकों से पूछते हैं कि घर की मुर्गी दाल बराबर होती है। जिसपर खुद सोनू की बीवी बताती है कि लोग जब उनसे पूछते हैं कि उनका फेवरेट सिंगर कौन है तो वो बिना किसी झिझक के शान का नाम लेती है। कपिल शर्मा के शो को इन दिनों दर्शकों बहुत पसंद कर रहे है और यह टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में जगह बनाए हुए है।