यह भी पढ़ें
कैंसर से जूझ रही Hina Khan का लेटेस्ट वीडियो देख लोगों को लगा शॉक, फिर भी कर रहे तारीफ
हिना खान ने शेयर की ये रील
इस रील में दिख रहा है कि हिना खान और उनके भाई इफ्तारी के समय अजान का इंतजार कर रहे हैं। तभी अजान की आवाज सुनाई देती है और उनका भाई झट से एक खजूर खा लेता है। लेकिन असल में ये एक्ट्रेस के फोन की रिंगटोन होती है।लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
एक शख्स ने लिखा- ‘किस-किस के साथ ऐसा हुआ है।’ एक अन्य ने लिखा- ‘हिना खान की फनी रील्स।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘मोये-मोये।’ आप भी देखिए ये वीडियो:हिना खान को मिला ये अवॉर्ड
वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना खान को हाल ही में प्रोमेसिंग एक्टर (फीमेल) का ओटीटी प्ले अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। ये अवॉर्ड उन्हें वेब सीरीज गृह लक्ष्मी के लिए मिला। उन्होंने एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि 16 साल के करियर में उन्होंने कभी किसी पुरस्कार समारोह से जीत की स्पीच या स्टेज इंटरैक्शन साझा नहीं किया था। लेकिन OTT Play Awards 2025 उनके लिए खास रहा, क्योंकि ये पल उनके जीवन के एक महत्वपूर्ण दौर में आया। यह भी पढ़ें