नीला फिल्म द्वारा निर्मित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लगता है टप्पू के इस प्यार पर किसी की नज़र लग गयी। सब कुछ बोलने के बाद भी सोनू का कोई जवाब उसको नहीं मिला और उसके इस प्यार का सपना टूट कर चकनाचूर हो गया।
इतनी हिम्मत इकठ्ठा करके पूरी गोकुलधाम सोसायटी के सामने टप्पू ने सोनू से अपने दिल की बात बोली, मगर उसके प्यार का जादू सोनू पर नहीं चल पाया। आखिरकार ऐसा क्या हुआ कि टप्पू का प्यार अधूरा रह गया? क्या मास्टर भिड़े की कोई चाल काम कर गई और टप्पू अपने इश्क में नाकामयाब हो गया?