उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे शो को छोड़ने का कभी ख्याल नहीं आया। लेकिन मुझे यह जरुर लगता है कि अब मुझे कुछ और भी करना चाहिए। हालांकि मैं अभी शो को छोड़ने के बारे में नहीं सोच रही हूं। ‘
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं बबिता अय्यर से एकदम अलग हूं। जब भी आम कोई किरदार प्ले करते हैं तो उसका एक छोटा अंश आपके अंदर ही रह जाता है। हम दोनों में जो एक बड़ा अंतर है वह यह है कि बबिता शादीशुदा है और मैं नहीं हूं। वहीं ऐसी भी खबरें हैं कि एक्ट्रेस ने इस बात का भी अंदेशा जताया है कि एक से दो साल में शो बंद भी हो सकता है।’ बता दें, दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी पहले ही शो से बाहर हो चुकी हैं जिसके बाद से निर्माता इस रोल के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश में हैं।